ग्रामीणों ने कहा कि क्रशर से पूरा गांव प्रभावित हो रहा है़ क्रशर में विस्फोट से घर में दरार तो पड़ती ही है़, प्रदूषण से ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं. बच्चे व बूढ़े अधिक प्रभावित होते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन बाद फिर से बैठक होगी, उसमें ठोस निर्णय लिये जायेंगे़ बैठक में मुखिया के अलावा ग्राम प्रधान राजेश मुंडा, पंचायत समिति सदस्य कांति देवी सहित गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे़ गौरतलब है कि एक अप्रैल को क्रशर में विस्फोट के बाद गांव में हुई क्षति के कारण मनातू के ग्रामीणों ने क्रशर में तोड़फोड़ व आगजनी की थी़ उसी को लेकर क्रशर के केयर टेकर व पुलिस की ओर से 20-25 नामजद सहित पांच सौ अज्ञात के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़
Advertisement
एकजुट हुए मनातू के ग्रामीण, बाेले चाहे कुछ हो जाये, गांव में क्रशर चलने नहीं देंगे
रांची : मनातू के ग्रामीणों ने शुक्रवार को शिव मंदिर, पंचायत भवन के समीप मुखिया ठाने मुंडा की अध्यक्षता में बैठक की. इस दौरान ग्रामीणों ने क्रशर में तोड़फोड़ व आगजनी के आरोप में उन पर दर्ज केस लड़ने के लिए एक एकजुट होने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने कहा कि चाहे कुछ भी हो […]
रांची : मनातू के ग्रामीणों ने शुक्रवार को शिव मंदिर, पंचायत भवन के समीप मुखिया ठाने मुंडा की अध्यक्षता में बैठक की. इस दौरान ग्रामीणों ने क्रशर में तोड़फोड़ व आगजनी के आरोप में उन पर दर्ज केस लड़ने के लिए एक एकजुट होने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाये, गांव में क्रशर चलने नहीं देंगे़.
उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे लोगों को भी नामजद बनाया गया है, जो घटना के समय मनातू में नहीं थे. कई ऐसे लोग भी नामजद हैं, जो छह महीने पहले से कमाने के लिए रांची से बाहर गये हुए हैं. इन सारी बाताें को पुलिस के पास रखा जायेगा़ ग्रामीणों का नाम पुलिस को किसने बताया, उसकी भी तलाश की जा रही है़
ग्रामीणों ने कहा कि क्रशर से पूरा गांव प्रभावित हो रहा है़ क्रशर में विस्फोट से घर में दरार तो पड़ती ही है़, प्रदूषण से ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं. बच्चे व बूढ़े अधिक प्रभावित होते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन बाद फिर से बैठक होगी, उसमें ठोस निर्णय लिये जायेंगे़ बैठक में मुखिया के अलावा ग्राम प्रधान राजेश मुंडा, पंचायत समिति सदस्य कांति देवी सहित गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे़ गौरतलब है कि एक अप्रैल को क्रशर में विस्फोट के बाद गांव में हुई क्षति के कारण मनातू के ग्रामीणों ने क्रशर में तोड़फोड़ व आगजनी की थी़ उसी को लेकर क्रशर के केयर टेकर व पुलिस की ओर से 20-25 नामजद सहित पांच सौ अज्ञात के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement