नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने झारखंड की एक सीट के लिए लोकसभा चुनाव तारीख को बदल दिया है. यह कदम धार्मिक त्योहार के कारण लोगों की मांग को देखते हुए उठाया गया है. हजारीबाग निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव की तारीख को 10 अप्रैल से बढाकर 17 अप्रैल कर दिया गया है. रामनवमी को देखते हुए चुनाव आयोग को हजारीबाग क्षेत्र की चुनावी तारीख में बदलाव के लिए पत्र प्राप्त हुआ था.
इसी तरह गोवा में दो लोकसभा क्षेत्रों के लिए तारीख 17 अप्रैल के बदले में 12 अप्रैल कर दिया गया है. चुनाव आयोग की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, 17 अप्रैल को गोवा में कैथोलीक समुदाय के लिए एक पवित्र दिन है. गोवा के कुछ दलों ने चुनाव तारीख में बदलाव के लिए भी चुनाव आयोग को लिखा था.