जानकारी के अनुसार शिवशंकर प्रसाद बसकी से कलेक्शन कर मोटरसाइकिल से वापस लौट रहा था. इसी क्रम में बसकी-पाली रोड स्थित ईंट भट्ठा के समीप एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग आये. पीछे बैठे व्यक्ति ने कूद कर शिवशंकर की मोटरसाइकिल का हैंडिल पकड़ लिया व चाबी निकाल ली. उसका मोबाइल भी छीन लिया. अपराधियों ने मोटरसाइकिल की चाबी व मोबाइल की बैटरी खेत में फेंक दी.
इसके बाद पिस्तौल सटा कर शिवशंकर से रुपये से भरे बैग छीन कर फरार हो गये. तीनों अपराधी रूमाल व गमछा से मुंह ढंके हुए थे. घटना के बाद शिवशंकर ने बसकी गांव जाकर लोगों को इसकी जानकारी दी. लोगों के साथ वापस आकर खोजबीन करने पर गाड़ी की चाबी व मोबाइल की बैटरी मिली. घटना के संबंध में रातू थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.