वहीं परिजनों को मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर रोहिणी और पुरनाडीह खदान का काम भी बंद करा दिया. दोपहर एक बजे प्रबंधन द्वारा सुकु गंझू की पत्नी सरिता देवी को नियुक्ति पत्र दिया गया, तब खदानों में काम शुरू हुआ. नियुक्ति पत्र देने के दौरान एनके एरिया के एसओपी एके सिंह, रोहिणी पीओ एमके अग्रवाल तथा पुरनाडीह पीओ एसके सिंह मौजूद थे. पिपरवार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है. सुकू गंझू अपने पीछे पत्नी के अलावा तीन पुत्री व दो पुत्र छोड़ गया है.
Advertisement
सीसीएलकर्मी की गला रेत कर हत्या
खलारी: एनके एरिया (सीसीएल) अंतर्गत रोहिणी परियोजना के कामगार सुकू गंझू (36 वर्ष) की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. उसका शव शुक्रवार की सुबह पुरनाडीह फेज टू के नये खदान के ट्रांसपोर्टिंग रोड पर छापर के निकट देखा गया. लोगों ने इसकी सूचना सीसीएल प्रबंधन तथा पिपरवार पुलिस को दी. सीसीएल अधिकारी तथा पिपरवार […]
खलारी: एनके एरिया (सीसीएल) अंतर्गत रोहिणी परियोजना के कामगार सुकू गंझू (36 वर्ष) की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. उसका शव शुक्रवार की सुबह पुरनाडीह फेज टू के नये खदान के ट्रांसपोर्टिंग रोड पर छापर के निकट देखा गया. लोगों ने इसकी सूचना सीसीएल प्रबंधन तथा पिपरवार पुलिस को दी. सीसीएल अधिकारी तथा पिपरवार पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन कामगारों व ग्रामीणों ने शव उठाने से मना कर दिया.
दारू पीने के लिए पत्नी से पैसे लेकर निकला था: सुकू गंझू पुरनाडीह के कुसुम टोला का रहनेवाला था. गुरुवार को उसने अवकाश लिया था. रात 10 बजे के करीब वह दारू पीने के लिए पत्नी से दो सौ रुपये लेकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement