21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेटीएम और स्टेट बैंक के नाम पर हो रही खाताधारकों से ऑनलाइन ठगी

रांची : भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक अब ऑनलाइन फ्राड (ठगी) के शिकार हो रहे हैं. पहले खाताधारक के निबंधित मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आ रहा है कि आपका डेबिट कार्ड ब्लाक हो गया है. इसे आप तुरंत एक्टिवेट करायें. खाताधारक को एक फोन कॉल 91-7360862735 और …957105 से आ रहा है, जिसमें राहुल […]

रांची : भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक अब ऑनलाइन फ्राड (ठगी) के शिकार हो रहे हैं. पहले खाताधारक के निबंधित मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आ रहा है कि आपका डेबिट कार्ड ब्लाक हो गया है. इसे आप तुरंत एक्टिवेट करायें. खाताधारक को एक फोन कॉल 91-7360862735 और …957105 से आ रहा है, जिसमें राहुल नामक शख्स फोन कर यह बताता है कि वह स्टेट बैंक के मुख्यालय से फोन कर रहा है. झारखंड में 30 हजार खाताधारकों का खाता ब्लाक कर दिया गया है.
पहले फोन करनेवाला व्यक्ति एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड) का नंबर बताता है, फिर पूछता है कि आप अपना एटीएम नंबर बतायें. इसके बाद वह दूसरे खातों की भी जानकारी मांगता है. डेबिट कार्ड का नंबर बताने पर वह यह जानना चाहता है कि खाता कौन सा है. इतना ही नहीं स्टेट बैंक के एसबीआइडीजीटी से यह संदेश भी आता है कि आपका डेबिट कार्ड ब्लाक हो गया है. फोन करनेवाला यह बताता है कि स्टेट बैंक का पेटीएम के साथ करार हुआ है. इसलिए जानकारी मांगी जा रही है. इसके बाद तुरंत पेटीएम नोएडा इन व पेटीएम मोबाइल सोल्यूशन नोएडा इन से यह एसएमएस आता है कि आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो गया. आपका इतना पैसा काट लिया गया. जबकि खाताधारक ने किसी प्रकार का ट्रांजैक्शन ही नहीं किया है. खाताधारक को यह पता ही नहीं चल पाता है कि उसके खाते से ऑनलाइन ही पैसे निकाल लिये गये. फोन करनेवाला व्यक्ति एसबीआइएसीए, एसबीआइओटीपी व आइ पेटीएम से एसएमएस कर खाताधारक को गुमराह करता रहता है.
बैंकों के नाम पर भेजे जा रहे हैं एसएमएस
ठगी के शिकार लोगों के पास स्टेट बैंक के नाम पर एसएमएस आता है कि Dear customer your txn at POS SBIBUDDY declined as the account is inoperative or locked. ( प्रिय ग्राहक, आपका ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है, क्योंकि आपका खाता लॉक है, जो चालू नहीं है.) इस तरह के और भी अलग-अलग संदेश भेज कर खाताधारकों को जाल में फंसाने का काम किया जा रहा है. इन संदेशों के अनुसार जानकारी देते ही एकाउंट से पैसे कट जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें