29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी के घर पहुंचीं महिलाएं पकड़ कर पुलिस को सौंपा

दबिश : कई लोगों से करोड़ों रुपये ठगने का है आरोप सुलह के बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ा रांची : लोगों से करोड़ों की ठगी करनेवाले गौतम कुमार वर्मा को ठगी के शिकार महिला-पुरुषाें ने बुधवार को पकड़ा और सुखदेवनगर थाना के हवाले कर दिया. गौतम सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड, हेसल […]

दबिश : कई लोगों से करोड़ों रुपये ठगने का है आरोप
सुलह के बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ा
रांची : लोगों से करोड़ों की ठगी करनेवाले गौतम कुमार वर्मा को ठगी के शिकार महिला-पुरुषाें ने बुधवार को पकड़ा और सुखदेवनगर थाना के हवाले कर दिया. गौतम सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड, हेसल में किराये के मकान में रहता है़ वह मूल रूप से डालटनगंज का रहनेवाला है़ उस पर रियल स्टेट, स्कूल, अस्पताल के निर्माण कराने के बाद प्रोफिट में हिस्सा व शेयर देने के नाम पर लोगों से ठगी का आरोप है़ इधर, बुधवार की सुबह कुछ महिलाएं प्रोफिट का हिस्सा लेने उसके घर पहुंची, तो उसके घरवालों ने उन लोगों के साथ मारपीट की. वहीं गौतम के घर वालों ने भी आरोप लगाया कि महिलाओं ने उनके साथ भी मारपीट की है़ बाद में वहां माैजूद महिलाएं गौतम कुमार को पकड़ कर थाना ले आयी़
महिलाओं ने कहा कि गौतम रुपये वापस करने के लिए तैयार हो जायेगा, तो उसे कुछ दिनों का समय दिया जायेगा. अगर इसके बाद भी वह रुपये वापस नहीं करता है, तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी़ इधर, महिलाओं की मदद करने के लिए आजसू की जिला अध्यक्ष सुचिता सिंह व राजेश सिंह भी थाना पहुंचे थे़
वर्ष 2015 से लोगों से कर रहे हैं ठगी : ठगी के शिकार लोगों ने बताया कि गौतम कुमार वर्मा व मीना देवी ने सैकड़ों लोगों से 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी है़ हटिया की महिला सावित्री देवी ने बताया कि गौतम वर्ष 2015 से रियल स्टेट में पैसा लगाने के नाम पर ठगी कर रहा है़
उसने खुद कंपनी को 18 लाख रुपये दिये है़ं हटिया की एक अन्य महिला जिसके पति रक्षा मंत्रालय से सेवानिवृत हुए हैं, उन्होंने भी 20 लाख रुपये लगाया है, जबकि पुरानी रांची के व्यवसायी आजाद खान ने भी कंपनी के पास 20 लाख रुपये जमा कराया है. उन्हें प्रोफिट का दो-दो लाख का तीन चेक गौतम व हातिम साह के साइन से दिया गया था़ लेकिन तीनों चेक बाउंस कर गये. इसके बाद आजाद खान ने कोर्ट में चेक बाउंस का केस किया है़ आजाद खान ने बताया कि इन लोगों ने झारखंड के सैंकड़ों लोगों से दस करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है़ जितने लोग थाना आये हैं, उनके प्रोफिट का हिस्सा के रूप में ही कंपनी को 1़ 67 करोड़ रुपये से अधिक लौटाने होंगे़ गौतम कुमार वर्मा ने 90 दिनों में धीरे-धीरे कर सभी का रुपये लौटाने का लिखित आश्वासन व सिक्युरिटी के नाम पर कुछ चेक महिलाओं को दिया है. इस संबंध में सुखदेवनगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि ठगी के शिकार लोगों ने सुलह कर लिया है. इसके बाद गौतम को छोड़ दिया गया है.
गौतम कुमार वर्मा ने बताया कि एजेंट मीना देवी लोगों से रुपये लेकर बोकारो निवासी हातिम साह व मुझे देती थी़ हातिम साह और अन्य ने झारखंड के विभिन्न जिलों के महिला-पुरुषों से करोड़ों की ठगी की है़ वह मुख्य रूप से रांची, टाटा, बोकारो, धनबाद के लोगों को अपनी जाल में फंसाता था़ उनकी कंपनी मूल रूप से कोलकाता की है़
कोलकाता में रेस कोर्स में भी कंपनी की ओर से पैसा लगाया जाता है़ रांची में हटिया, पुरानी रांची, रातू रोड सहित विभिन्न इलाकों के महिला-पुरुष से गौतम ने मीना देवी के माध्यम से ठगी की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें