21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोला गोलीकांड मामले में आरोपी को जमानत

रांची. गोला गोलीकांड के आरोपी राजीव जायसवाल को जमानत प्रदान कर दी गयी. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में बुधवार को याचिका पर सुनवाई हुई. इस दाैरान अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद प्रार्थी को जमानत की सुविधा प्रदान की. उन्हें तीन मामलों में जमानत मिली है. एक मामले में […]

रांची. गोला गोलीकांड के आरोपी राजीव जायसवाल को जमानत प्रदान कर दी गयी. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में बुधवार को याचिका पर सुनवाई हुई. इस दाैरान अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद प्रार्थी को जमानत की सुविधा प्रदान की. उन्हें तीन मामलों में जमानत मिली है. एक मामले में पूर्व में ही जमानत मिल चुकी है.

प्रार्थी की अोर से वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार कश्यप ने पक्ष रखा. उल्लेखनीय है कि रामगढ़ के गोला में आइपीएल जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे रैयतों पर पुलिस ने गोली चलायी थी. गोलीबारी में दो लोग मारे गये थे आैर छह लोग घायल हो गये थे. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें नागरिक चेतना मंच के राजीव जायसवाल सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें