घटना के बाद अंजुमन इसलामिया ने दोनों को बुला कर मामले की जानकारी ली. जिसमें पाया गया कि लड़का और लड़की आपसी रजामंदी से मिलते हैं. लड़के द्वारा लड़की को मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए रुपये दिये जाते हैं. दोनों के बीच करीब एक साल से संबंध है. इससे स्पष्ट है कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं. मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई करने से पहले दोनों का निकाह करा दिया जाये. लड़के के पिता अंजुमन के सदस्य हैं. इसलिए उन्हें भी अंजुमन इसलामिया की ओर से निर्देश दिया गया था कि वे अंजुमन के फैसले को मानने के लिए अपने पुत्र को निर्देश दें. हालांकि लड़के के पिता ने अंजुमन के फैसले को मानने से इनकार कर दिया है.
उन्होंने कहा है कि चाहे जेल जाना पड़े या समाज से बहिष्कृत होना पड़े, वह अपने पुत्र का निकाह कथित लड़की के साथ नहीं करेंगे. तब मामले में लड़की पक्ष के लोगों को अंजुमन ने अदालती कार्रवाई के लिए जाने का निर्देश दिया था. मामले की जानकारी अंजुमन इसलामिया ने सात मार्च को पुलिस को दी थी और पुलिस से मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया था.