21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ताल: पलामू व चतरा पहुंची एनएचआरसी की टीम, बकोरिया कांड की आज से होगी जांच

रांची: पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में वर्ष 2015 में हुए कथित पुलिस मुठभेड़ में 12 लोगों के मारे जाने की घटना की जांच करने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की पांच सदस्यीय टीम 27 फरवरी को रांची पहुंची. टीम के सदस्य पलामू और चतरा पहुंच गये हैं. 28 फरवरी से मामले […]

रांची: पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में वर्ष 2015 में हुए कथित पुलिस मुठभेड़ में 12 लोगों के मारे जाने की घटना की जांच करने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की पांच सदस्यीय टीम 27 फरवरी को रांची पहुंची. टीम के सदस्य पलामू और चतरा पहुंच गये हैं.

28 फरवरी से मामले की जांच शुरू होगी. मृतक उदय यादव की पत्नी मंजू देवी ने शिकायत की है कि जेजेएमपी के उग्रवादियों ने उनके पति समेत 12 लोगों की हत्या कर दी. फिर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मुठभेड़ की कहानी बनायी. मामले की सीआइडी जांच चल रही है. एनएचआरसी की टीम में एसएसपी पुपुल दत्त प्रसाद, डीएसपी राजबीर सिंह, अनुसंधानक नितिन, विमलजीत उत्पल व अरुण कुमार शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि सात दिसंबर 2016 को रांची में आयोजित एनएचआरसी की खुली अदालत में मृतक के परिजनों ने मामले की शिकायत दर्ज करायी थी. मामले में संज्ञान लेते हुए एनएचआरसी ने भी इसकी जांच शुरू की है.
इन लोगों की होगी गवाही, पूछताछ भी
पलामू जोन के तत्कालीन आइजी ए नटराजन, तत्कालीन एसपी कन्हैया मयूर पटेल, मुठभेड़ में शामिल जवान, तत्कालीन सतबरवा थाना प्रभारी, मुंशी, मुठभेड़ में शामिल सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के सीओ व सभी जवान, सीआइडी के अधिकारी, हथियारों की जांच करनेवाले, पारा शिक्षक उदय यादव के स्कूल के प्राचार्य, स्कॉरपियो की जांच करनेवाले पदाधिकारी, मृतकों के परिजन, स्थानीय चौकीदार, सीजर लिस्ट बनानेवाले पदाधिकारियों, मृतकों के गांव के मुखिया, स्थानीय पत्रकार आदि.
पुलिस से इन चीजों की मांगी गयी जानकारी
घटनास्थल का नक्शा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की सीडी, मृतकों का आपराधिक इतिहास, वायरलेस मैसेज का लॉगबुक, पुलिस वाहनों का लॉगबुक, हथियारों की फोरेंसिक रिपोर्ट, बरामद सामानों की एफएसएल रिपोर्ट, घटनास्थल की तसवीरें, मुठभेड़ में शामिल जवानों को दिये गये पुरस्कार, पलामू जिला में पांच साल के भीतर जेजेएमपी के खिलाफ की गयी कार्रवाईयों का ब्योरा, अखबारों में छपी खबरों की प्रति आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें