Advertisement
लड़कियों को किया अगवा, धराये
पांच युवक कार से आये थे, दो बाइक से कर रहे थे इंतजार दो किशोरी व एक बच्चे को किया था अगवा कार में बैठा कर ले जा रहे थे युवक युवकों को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया रांची/खूंटी : खूंटी के बेलवादाग में दो किशोरी व एक बच्चे को अगवा कर […]
पांच युवक कार से आये थे, दो बाइक से कर रहे थे इंतजार
दो किशोरी व एक बच्चे को किया था अगवा
कार में बैठा कर ले जा रहे थे युवक
युवकों को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया
रांची/खूंटी : खूंटी के बेलवादाग में दो किशोरी व एक बच्चे को अगवा कर भाग रहे कार सवार पांच युवकों को ग्रामीणों ने पीछा कर पेलोल डैम के पास पकड़ा. वहीं, कार सवार युवकों के दो साथी भी बाइक के साथ पकड़े गये. ग्रामीणों ने सभी को पुलिस के हवाले कर दिया है. पकड़े गये युवकों में अधिकतर विद्यार्थी हैं. घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे की है. मामले की छानबीन जारी है. समाचार लिखे जाने तक किशोरियों के बयान पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. पुलिस ने कार व मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है. कार मुरहू के एक युवक की बतायी जाती है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
भागने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार : जानकारी के अनुसार दोनों किशोरी एक बच्चे के साथ घर के समीप के कुएं पर जा रही थीं. उसी दौरान कार सवार युवकों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया. इधर, गांव में खबर फैलते ही ग्रामीणों ने कार का पीछा किया. पेलोल डैम के समीप ग्रामीणों को पीछा करते देख कार सवार युवक दोनों किशोरी व बच्चे को छोड़ कर कार से भागने लगे.
इसी क्रम में कार दुलवा टुंगरी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ग्रामीणों ने संजय ऑड़ेया, मनीष डहंगा, निकी तोपनो, राहुल (चारों कटहलटोली निवासी) व अमित टूटी उर्फ डीलू (खूंटीटोली) को पकड़ लिया. इस बीच पेलोल डैम के पास बाइक के साथ खड़े कार सवार युवकों के साथी रोशन होरो (हुटुगदाग) व अमित मुंडा (खूंटीटोली) भाग निकले. उन्हें ग्रामीणों ने तोरपा रोड से बाइक समेत पकड़ा. सभी को गांव लाया गया. सूचना पाकर पुलिस अवर निरीक्षक बासुदेव शाह व भगवान प्रसाद गांव पहुंचे व युवकों को कब्जे में ले लिया. पुलिस के मुताबिक मनीष डहंगा एक अापराधिक मामले में कुछ दिन पूर्व ही खूंटी जेल से जमानत पर छूटा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement