पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दिग्विजय तुपुदाना स्थित एक बिस्कुट फैक्टरी में मैनेजर था. मामा धर्मेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस को बयान दिया कि गुरुवार को दिग्विजय प्रताप सिंह व उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद दिग्विजय अपनी बाइक से लालपुर स्थित भतीजी के घर चला गया. वहां लैपटॉप रख कर उसने कहा कि वह थोड़ी देर बाद लौट आयेगा, लेकिन वह घर नहीं लौटा. शुक्रवार की सुबह उसका शव धुर्वा में मिला.
मृतक के शरीर पर जख्म के निशान नहीं थे. जीभ निकली हुई थी. दिग्विजय कांके रोड स्थित हरिराम अपार्टमेंट के फ्लैट नं 401 में किराये पर रहता था. पति का शव देखने के बाद पत्नी बेहोश हो गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया है. पुलिस के अनुसार दिग्विजय प्रताप सिंह ने जहर या कीटनाशक खाकर आत्महत्या की होगी. पत्नी से ऐसी कौन सी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली. घटना के पीछे कोई दूसरी वजह तो नहीं, इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा.