रांची : पंडरा ओपी के सौ मीटर के दायरे में आलू मंडी यार्ड के पास ट्रक के चालक शंकर भगवान सिंह उर्फ मुन्ना सिंह(35 वर्ष) की हत्या कर दी गयी़ हत्या ट्रक (एनएल-01जी-8983) के जैक में लगानेवाले रॉड से की गयी चालक आरा के मझिआंव का निवासी था़ उसका शव खून से लथपथ ट्रक की […]
रांची : पंडरा ओपी के सौ मीटर के दायरे में आलू मंडी यार्ड के पास ट्रक के चालक शंकर भगवान सिंह उर्फ मुन्ना सिंह(35 वर्ष) की हत्या कर दी गयी़ हत्या ट्रक (एनएल-01जी-8983) के जैक में लगानेवाले रॉड से की गयी चालक आरा के मझिआंव का निवासी था़ उसका शव खून से लथपथ ट्रक की स्टेयरिंग पर पड़ा हुआ मिला. ट्रक में चाबी लगी हुई थी. बहनोई शत्रुघ्न सिंह ने चालक की पहचान की.
सूचना मिलने पर ट्रक मालिक कृष्णा सिंह भी पंडरा पहुंचे थे. पंडरा ओपी की पुलिस को गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिली़ पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा़ जानकारी मिलने पर कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, सुखदेवनगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह और एफएसएल की टीम पहुंची और जांच की़ एफएसएल की टीम ने रॉड को जब्त कर लिया है़ खलासी फरार है, इसलिए पुलिस को शक है कि खलासी हत्या में शामिल हो सकता है.
उसके संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है़ बताया जाता है कि ट्रक चालक हल्दिया से रिफाइन लोड कर पंडरा बाजार समिति के लिए तीन दिन पहले चला था़ बुधवार की रात 11 बजे उसने आलू मंडी के पास पहुंच कर माल खाली करने के लिए गाड़ी लगायी थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी बात को लेकर चालक व खलासी में विवाद हुआ होगा़ उसी दौरान हल्दिया निवासी खलासी ने चालक की हत्या कर दी होगी और पकड़े जाने के डर से भाग गया होगा.
37 सुरक्षागार्ड पंडरा कृषि बाजार में हैं नियुक्त, फिर भी होती हैं घटनाएं
पंडरा कृषि बाजार में 37 सुरक्षागार्ड नियुक्त हैं. हर माह दो लाख रुपये से अधिक राशि सुरक्षा एजेंसी पर खर्च की जाती है़ फिर भी पंडरा बाजार समिति की दुकानें असुरक्षित हैं. सुरक्षागार्ड के रहते हुए भी आये दिन वहां कोई-न-कोई घटना होती रहती है़ बुधवार को ट्रक चालक की हत्या कर दी गयी़ कुछ दिन पहले बाजार समिति प्रांगण से माल लदा ट्रक चोरी हो गया था़ व्यवसायियों ने बताया कि रात में शटर को थोड़ा उठा कर चावल, दाल व चीनी की चोरी कर ली जाती है़ सुरक्षाकर्मियों के रहते हुए इस प्रकार की घटना हो रही है़ इतना ही नहीं टर्मिनल यार्ड, जहां हत्या हुई, वह पंडरा ओपी की बाउंड्री से सटा हुआ है़ इन घटनाओं से पंडरा बाजार समिति के व्यवसायी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.