पुलिस उनके घरवालों से पूछताछ करने भी पहुंची थी, लेकिन घरवालों ने सीतेश के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. हालांकि सीतेश श्रीवास्तव की मां ने पुलिस को बताया कि वह रविवार को ही हजारीबाग गया था, उसके बाद नहीं लौटा है़ घटना के बाद से उनका मोबाइल स्वीच ऑफ है़ इससे पुलिस यह मान रही है कि घटना के समय वह भी इनोेवा में सवार थे.
Advertisement
सोनू हत्याकांड: सीसीटीव फुटेज में दिखी इनोवा गाड़ी से मिला सुराग, बिल्डर के बॉडीगार्ड ने बैंक अधिकारी काे मारी थी गोली !
रांची/ हटिया: एक्सिस बैंक के अधिकारी राजेश उर्फ सोनू सिंह को बिल्डर सीतेश श्रीवास्तव के बॉडीगार्ड द्वारा गोली मारने की बात सामने आयी है़ बिरसा चौक के आगे हटिया स्टेशन रोड के पास रविवार को उन्हें गोली मारी गयी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गयी. सोमवार की देर रात बिल्डर सीतेश श्रीवास्तव को पुलिस […]
रांची/ हटिया: एक्सिस बैंक के अधिकारी राजेश उर्फ सोनू सिंह को बिल्डर सीतेश श्रीवास्तव के बॉडीगार्ड द्वारा गोली मारने की बात सामने आयी है़ बिरसा चौक के आगे हटिया स्टेशन रोड के पास रविवार को उन्हें गोली मारी गयी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गयी. सोमवार की देर रात बिल्डर सीतेश श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सूूत्रों के अनुसार जिस राइफल से सोनू सिंह को गोली मारी गयी, उसका लाइसेंस सीतेश श्रीवास्तव के नाम से है. इसलिए सीतेश द्वारा भी गोली मारे जाने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि किस कारण से उन्हें गोली मारी गयी, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि जब तक हत्या के आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी़ हटिया एएसपी सुजाता वीणापाणी व जगन्नाथपुर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह दिन भर आरोपियों की तलाश में उनके ठिकाने पर छापेमारी की. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से यह तो साफ हो गया है कि इनोवा गाड़ी सीतेश कुमार श्रीवास्तव की है़ वह सेक्टर के सीडी क्वार्टर में रहते है़ं सिंह मोड़ में उन्होंने अपार्टमेंट का निर्माण किया है़.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पान दुकान पर राजेश उर्फ सोनू सिंह के साथ किसी बात को लेकर सीतेश श्रीवास्तव की बकझक हुई थी़ इस दौरान बॉडीगार्ड ने बैंक अधिकारी राजेश उर्फ सोनू पर राइफल तान दी थी. जब सोनू नहीं डरे, तो उन्हें गोली मार दी गयी़ पुलिस सोनू के साथी शिवराज और आकाश को हिरासत में रखी है़ पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग है या कुछ और यह आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही साफ हो पायेगा़ इधर, पोस्टमार्टम के बाद राजेश उर्फ सोनू का शव धुर्वा स्थित आवास पहुंचा़ वहां उनकी मां सुषमा सिंह का रो-रो कर बुरा हाल था़ पिता विजेंद्र सिंह रांची से बाहर गये हुए थे, घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को रांची पहुंच गये.
आरोपियों के बारे में पुलिस को सुराग मिले है़ं जब तक वे पकड़े नहीं जाते, तब तक घटना की वजह के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बताया जा सकता. आरोपी के पकड़े जाने पर पूरे मामले से परदा उठ जायेगा.
किशोर कौशल, सिटी एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement