30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनू हत्याकांड, पुलिस खुलासे के करीब पहुंची

रांची : हिंदपीढ़ी के निजाम नगर के समीप बुधवार को मो फहीम उर्फ सोनू की हत्या की गयी थी. मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गयी है़ इस हत्याकांड में पुलिस ने लंगड़ा नसीम, मोंटी व एक अन्य को हिरासत में लिया है़ उनसे पूछताछ की जा रही है़ मुख्य आरोपी बाबू व इमरान […]

रांची : हिंदपीढ़ी के निजाम नगर के समीप बुधवार को मो फहीम उर्फ सोनू की हत्या की गयी थी. मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गयी है़ इस हत्याकांड में पुलिस ने लंगड़ा नसीम, मोंटी व एक अन्य को हिरासत में लिया है़ उनसे पूछताछ की जा रही है़ मुख्य आरोपी बाबू व इमरान की तलाश पुलिस कर रही है़

कोतवाली डीएसपी भोला सिंह ने हत्या के बाद एक टीम का गठन किया था़ उस टीम में हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी दीपक कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को रखा गया है़ पुलिस मुख्य आरोपी बाबू व इमरान के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है़ पुलिस का कहना है कि हत्या के दौरान बाबू, इमरान, लंगड़ा नसीम, मोंटी सहित कुछ अन्य लोग सोनू के साथ खा-पी रहे थे़ उसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद हुआ और सोनू की हत्या कर दी गयी़ सोनू हिंदपीढ़ी में घर बनवा रहा था़
हत्या, डकैती, लूट सहित 25 मामले दर्ज हैं सोनू पर
कांटाटोली के मौलाना आजाद कॉलोनी निवासी मो फहीम उर्फ सोनू पगला के खिलाफ रांची जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती सहित 25 मामले दर्ज है़ं वह जेल भी जा चुका था़ हिंदपीढ़ी पुलिस जिले के हर थाने में दर्ज मामले के संबंध में छानबीन कर रही है़ उन सभी घटनाओं को अंजाम देने में सोनू के साथ कौन-कौन अपराधी शामिल थे, उन अपराधियों की भी जानकारी हासिल करने में पुलिस जुट गयी है़ गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद कांटाटोली कब्रिस्तान में मो फहीम उर्फ सोनू पगला को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया़ मिट्टी पुलिस की मौजूदगी में दी गयी. एहतियात के तौर पर कब्रिस्तान के पास पुलिस को तैनात किया गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें