Advertisement
नोट फॉर वोट मामला हाइकोर्ट से निष्पादित
मामला वर्ष 2013 में रांची के मेयर चुनाव में पैसे के लेनदेन का रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने बुधवार को वर्ष 2013 में रांची के मेयर चुनाव में हुए नोट फॉर वोट मामले को लेकर दायर जनहित याचिका को सुनवाई के बाद निष्पादित कर दिया. जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने सुनवाई […]
मामला वर्ष 2013 में रांची के मेयर चुनाव में पैसे के लेनदेन का
रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने बुधवार को वर्ष 2013 में रांची के मेयर चुनाव में हुए नोट फॉर वोट मामले को लेकर दायर जनहित याचिका को सुनवाई के बाद निष्पादित कर दिया. जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने सुनवाई के दाैरान राज्य सरकार के जवाब को देखते हुए कहा कि अब मामले की मॉनिटरिंग की जरूरत नहीं है. सरकार ने जांच पूरी करने के बाद चार्जशीट भी दाखिल कर दी है. सभी पक्षों को सुनने के बाद याचिका को निष्पादित कर दिया गया.
इससे पहले सरकार की अोर से बताया गया कि जांच पूरी हो गयी है आैर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी गयी है. एक आैर चार्जशीट दाखिल की जायेगी. आरोपियों द्वारा इनकार करने के कारण पॉलिग्राफी टेस्ट नहीं हो पाया. हालांकि आरोप साबित करने के लिए अनुसंधान के दाैरान पर्याप्त सबूत मिल गये हैं. मामले की सुनवाई विशेष कोर्ट में होगी. अत: अब इस मामले में मॉनिटरिंग की जरूरत नहीं रह गयी है. मामले को निष्पादित करने का आग्रह किया गया.
वर्ष 2013 में मेयर चुनाव के एक दिन पूर्व सरकुलर रोड स्थित होटल सिटी पैलेस के एक कमरे से लगभग 21. 90 लाख बरामद किया गया था. इस राशि का उपयोग मेयर चुनाव में होना था. पुलिस ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें रमा खलखो, सुधीर कुमार साहू, निरंजन शर्मा व अन्य को आरोपी बनाया था. जांच शिथिल होने तथा आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए दीवान इंद्रनील सिन्हा ने पीआइएल दायर किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement