23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी से 29 हजार की छिनतई

रांची/ कांके: कांके थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. एक सप्ताह के भीतर दिनदहाड़े छिनतई की हुई तीसरी घटना से लोगों में खौफ व्याप्त है़ बुधवार दिन के 12.40 बजे सीआइपी कैंपस स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से अरसंडे के जयप्रकाश नगर निवासी गणेश प्रसाद की पत्नी कमला देवी(सेवानिवृत कर्मचारी) ने रुपये निकाले. […]

रांची/ कांके: कांके थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. एक सप्ताह के भीतर दिनदहाड़े छिनतई की हुई तीसरी घटना से लोगों में खौफ व्याप्त है़ बुधवार दिन के 12.40 बजे सीआइपी कैंपस स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से अरसंडे के जयप्रकाश नगर निवासी गणेश प्रसाद की पत्नी कमला देवी(सेवानिवृत कर्मचारी) ने रुपये निकाले. वह हैंड बैग में रुपये रख कर घर जा रही थी़ं.

इसी दौरान काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने महिला का बैग छीन लिया. महिला जब तक कुछ समझ पाती, युवक फरार हो चुके थे़ चर्चा है कि अपराधियों ने महिला से 1.70 लाख रुपये की छिनतई की है, लेकिन पीड़ित महिला इस बात को पुलिस से छिपा रही है. वह सिर्फ 29 हजार रुपये छिनतई की बात स्वीकार रही है. चर्चा है कि महिला सीआइपी के कर्मचारियों को सूद पर रुपये देती है़

कांके में पूर्व की छिनतई की घटनाएं
सोमवार 30 जनवरी को दिन में 12 बजे यूबीआइ कांके से राजकीय स्कूल सुकुरहुट्टू जा रही सरस्वती वाहिनी की सेविका रीता देवी से 24 हजार की छिनतई हुई थी़ घटना के दौरान महिला गिर गयी थी़ अपराधी तेजी से कांके चौक की ओर निकल गये थे़ 24 जनवरी को थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित पीएचसी की एएनएम से भी 52 हजार की राशि प्रसव कक्ष में घूस कर लूट ली गयी थी. तीन दिन पूर्व ही फॉरेस्ट्री कॉलेज की छात्रा पर एक अपराधी ने दिनदहाड़े गोली चला दी थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गयी थी. ये सभी घटनाएं थाना से 300 से 400 मीटर की दूरी के बीच दिनदहाड़े हुई हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक किसी घटना के उद्भेदन में सफलता नहीं मिली है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें