18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू जेल में बंद गैंगस्टर सुजीत वसूल रहा व्यवसायियों से रंगदारी

सीआइडी मुख्यालय ने तैयार की रिपोर्ट, पुलिस को दी जानकारी अमन तिवारी रांची : पलामू कारा में रहते हुए कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा रांची और पलामू के व्यवसायियों से लगातार रंगदारी वसूल रहा है.अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) मुख्यालय द्वारा तैयार गोपनीय रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है. रिपोर्ट 27 जनवरी को तैयार […]

सीआइडी मुख्यालय ने तैयार की रिपोर्ट, पुलिस को दी जानकारी
अमन तिवारी
रांची : पलामू कारा में रहते हुए कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा रांची और पलामू के व्यवसायियों से लगातार रंगदारी वसूल रहा है.अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) मुख्यालय द्वारा तैयार गोपनीय रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है. रिपोर्ट 27 जनवरी को तैयार कर पलामू एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों के पास भेज दी गयी है.
रिपोर्ट के अनुसार सुजीत सिन्हा अपने गुर्गे मोनू, रितेश, सोनू, टनटन एवं सफेदपोश संजय साहनी, लक्ष्मण सोनी उर्फ गार्जियन और सोनू सिंह के माध्यम से रंगदारी के रुपये वसूल रहा है. सुजीत सिन्हा हरिओम टावर स्थित शॉप नंबर 614 में राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक पुनीत अग्रवाल के पास अपने गुर्गे भेज कर पांच लाख रुपये रंगदारी की रकम रोस्पा टावर के समीप से वसूल चुका है. इसके लिए सुजीत सिन्हा ने पुनीत अग्रवाल के परिवार का फोटो अपने गुर्गे रितेश के माध्यम से भेजा था और परिवार की धमकी देकर उक्त राशि की वसूली की थी.
सीआइडी मुख्यालय की रिपोर्ट के अनुसार पलामू के कुछ सफेदपोश लोग जो पुलिस तथा अन्य विभाग के पदाधिकारियों के संपर्क में रहते हैं, उनमें लक्ष्मण सोनी उर्फ गार्जियन, सोनू सिंह एंव संजय साहनी प्रमुख हैं. इन लोगों के द्वारा पलामू शहर की गतिविधियों के बारे में पता कर रंगदारी की रकम वसूल की जा रही है. रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख है कि संजय साहनी का माइंस रेड़मा में सीता राम तिवारी के माइंस के पास है. सुजीत सिन्हा को सीता राम तिवारी को धमकी देने के लिए कहा जा रहा है, ताकि वह करधनी की जमीन नहीं खरीद सके. संजय साहनी उसे हटा कर सुजीत सिन्हा के माध्यम से स्वयं उक्त जमीन पर कब्जा करना चाहता है. संजय साहनी के कहने पर ही सुजीत सिन्हा अपने सहयोगी के जरिये सीता राम तिवारी को धमकी दिलवा चुका है. उस पर जमीन नहीं खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि सीता राम तिवारी को जेल गेट पर आकर मिलने के लिए बुलाया गया है. उस पर प्रति माह 20 हजार रुपये रंगदारी देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. पलामू में संजीव द्वारा संजय साहनी को एक लाख रुपये सुजीत सिन्हा को रंगदारी देने के लिए पहुंचाया गया है.
सुजीत सिन्हा शराब व्यवसायी प्रकाश गुप्ता एवं सिंडिकेट के सदस्य एवं स्टाफ सुनील, अमित एवं भानू बाबू से भी रंगदारी में रुपये देने के लिए दबाव बना रहा है. सुजीत सिन्हा द्वारा छत्तीसगढ़ की कंपनी पर भी रंगदारी के रुपये देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इस कंपनी द्वारा शाहपुर-मक्का रोड का निर्माण किया जा रहा है. वह पलामू जेल प्रशासन पर भी दबाव बनाने के लिए पलामू के जेलर पर कोर्ट में केश करने की धमकी दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें