रांची/कांके: बिरसा कृषि विवि के बायोटेक्नोलॉजी कॉलेज के मुख्य गेट पर शनिवार को दिनदहाड़े साढ़े तीन बजे वानिकी महाविद्यालय की छात्रा भाग्यश्री पर जानलेवा हमला हुआ. ब्लू रंग की चारपहिया गाड़ी से आये युवक ने उस पर उस वक्त गोली चलायी, जब वह कांके न्यू मार्केट की तरफ पैदल जा रही थी.
गोली दीवार में जा लगी. छात्रा भाग कर बायोटेक्नोलॉजी कॉलेज में घुस गयी. उसने तुरंत घटना की सूचना कांके थाना इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह व कॉलेज के डीन डॉ महादेव महतो को मोबाइल पर दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.
छात्रा बोकारो के ललपनिया की रहनेवाली है व फॉरेस्ट्री कॉलेज में बीएससी के छठे सेमेस्टर में पढ़ रही है. पुलिस को दिये बयान में भाग्यश्री ने बताया कि हमलावर कार में अकेला था. उसने कहा कि उसे नहीं पता कि उस पर क्यों हमला किया गया है. उसके पिता प्रमोद कुमार पंडित की 2010 में बोकारो में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वह जेनरल आर्डर सप्लायर थे. उनकी मौत के बाद से भाग्यश्री अपनी मां व भाइयों के साथ कारोबार भी देखती है. वह दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ी है. घटना के बाद से वह काफी दहशत में है. घटना की सूचना पाकर फॉरेस्ट्री कॉलेज के डीन डॉ महादेव महतो सहित अन्य शिक्षक व छात्र पहुंचे. बाद में छात्रा को पुलिस की सुरक्षा में हॉस्टल ले जाया गया. इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह और एएसआइ अंजना कुजूर ने छात्रा से बातचीत कर जानकारी मांगी तथा पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया.
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होगी
डीन डॉ महादेव महतो ने कहा कि छात्रा को हॉस्टल व कॉलेज कैंपस में पूरी सुरक्षा दी जायेगी. इसमें पुलिस का भी सहयोग लिया जायेगा. कुलपति की सहमति मिलने पर वानिकी कॉलेज व छात्रावास कैंपस में सीसीटीवी लगाया जायेगा. इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने कहा कि पूरी जानकारी के बाद ही पता चल सकेगा कि छात्रा पर किस कारण से हमला हुआ. छात्रा के सहपाठियों से पूछताछ व बोकारो स्थित घर पर भी पुलिस छानबीन करेगी.