मृतकों में मालम नवाटोली गांव के ग्रेगोरी लकड़ा, दीपक बेक, दिलीप केरकेट्टा व एक अन्य युवक शामिल हैं. सभी शव को पुलिस घटनास्थल से उठा कर अस्पताल लायी. घायलों ने बताया कि चैनपुर थाना के मालम नवाटोली गांव के सजित केरकेट्टा की शादी बिशुनपुर थाना के बनारी गांव में होने के बाद बाराती रात को वापस चैनपुर मालम नवाटोली लौट रही थी.
इसी दौरान सीलम घाटी के पास बाराती बस पलट गयी. घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दिलीप की सदर अस्पताल में मौत हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी को अस्पताल लायी है. युवकों की मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.