25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेवी वसूली कर लौट रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार

खूंटी: पुलिस ने मंगलवार को तोरपा रोड से पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें बंदगांव के पोड़ंगेर निवासी मनीष डहंगा एवं कुलेडा के बासु बारला शामिल हैं. इनके पास से पुलिस को लेवी वसूली के कुल 48 हजार एवं सात मोबाइल बरामद हुआ है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली […]

खूंटी: पुलिस ने मंगलवार को तोरपा रोड से पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें बंदगांव के पोड़ंगेर निवासी मनीष डहंगा एवं कुलेडा के बासु बारला शामिल हैं. इनके पास से पुलिस को लेवी वसूली के कुल 48 हजार एवं सात मोबाइल बरामद हुआ है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर शनिचर सुरीन दस्ता के उक्त दो उग्रवादी लेवी वसूली कर तोरपा रोड से होकर लौट रहे हैं.

इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ रणवीर सिंह ने सदल-बल छापेमारी कर उक्त दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों उग्रवादियों ने पुलिस को संगठन के अन्य सदस्यों के नाम का खुलासा किया है. जिस पर पुलिस की छापेमारी जारी है.

एक अन्य जानकारी के मुताबिक एसपी के निर्देश पर खूंटी थानेदार अहमद अली ने घाघरा मोड़ के समीप छापेमारी कर अवैध लकड़ियों से लदा एक एलपी ट्रक बीआर14जी 0645 को जब्त किया है. मौके पर पुलिस ने चालक देव कृष्ण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य जानकारी के मुताबिक एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ रणवीर सिंह ने मुरहू के कोड़ाकेल के पास से छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब ले जा रहे मुकेश कुमार सिंह एवं रंधीर सिंह(दोनों बिहार से बिगहा निवासी) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 96 बोतल विदेशी शराब, एक मोटरसाइकिल व नकद 16 हजार रुपये बरामद हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें