Advertisement
प्रोफेसर वंश नारायण और पुत्र गये जेल
पुलिस को नहीं दे पाये निर्दोष होने से संबंधित कोई साक्ष्य रांची : प्रोफेसर वंश नारायण सिंह और उनके पुत्र रंधीर सिंह को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. एचइसी के श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह के पुत्र जसवंत सिंह की हत्या और दूसरे पुत्र राणा प्रताप सिंह पर जानलेवा हमला के आरोप में […]
पुलिस को नहीं दे पाये निर्दोष होने से संबंधित कोई साक्ष्य
रांची : प्रोफेसर वंश नारायण सिंह और उनके पुत्र रंधीर सिंह को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. एचइसी के श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह के पुत्र जसवंत सिंह की हत्या और दूसरे पुत्र राणा प्रताप सिंह पर जानलेवा हमला के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस दोनों को बिहार के मोहनिया से गिरफ्तार कर शनिवार को लेकर रांची पहुंची थी. जेल भेजने से पहले दोनों को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया गया. पुलिस अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की, लेकिन वे अपने निर्दोष होने के संबंध में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके. उल्लेखनीय है कि वंश नारायण सिंह राणा संग्राम सिंह के रिश्तेदार हैं. उनके खिलाफ धुर्वा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अनुसंधान के दौरान उन्होंने अपने बचाव में पुलिस को बताया था कि वह घटना के दिन अपने कॉलेज में पढ़ा रहे थे.
उन्होंने अपने पुत्र के संबंध में भी बताया कि वह घटना के दिन एक शॉपिंग मॉल में था. हालांकि इससे संबंधित तथ्य और साक्ष्य वह पूर्व में पुलिस के पास प्रस्तुत नहीं कर सके. इसलिए पुलिस ने दोनों पर हत्याकांड के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप सही पाया था. जिसके आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement