21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसवंत सिंह हत्याकांड: हत्या व जानलेवा हमला का आरोप, प्रोफेसर वंश नारायण व पुत्र रंधीर गिरफ्तार

रांची: पुलिस ने वंश नारायण सिंह और उनके पुत्र रंधीर सिंह को गिरफ्तार किया है. एचइसी के श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह के पुत्र जसवंत सिंह की हत्या और दूसरे पुत्र राणा प्रताप सिंह पर जानलेवा हमला के आरोप में इनकी गिरफ्तारी हुई है. दोनों की गिरफ्तारी बिहार के मोहनिया स्थित उनके आवास से हुई […]

रांची: पुलिस ने वंश नारायण सिंह और उनके पुत्र रंधीर सिंह को गिरफ्तार किया है. एचइसी के श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह के पुत्र जसवंत सिंह की हत्या और दूसरे पुत्र राणा प्रताप सिंह पर जानलेवा हमला के आरोप में इनकी गिरफ्तारी हुई है. दोनों की गिरफ्तारी बिहार के मोहनिया स्थित उनके आवास से हुई है. वंश नारायण सिंह पेशे से कैमूर स्थित एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं. उनका पुत्र रंधीर सिंह छात्र है. दोनों को गिरफ्तार कर शनिवार की रात धुर्वा थाना की पुलिस रांची पहुंची.

वंश नारायण सिंह राणा संग्राम सिंह के रिश्तेदार हैं. उल्लेखनीय है कि नौ अक्तूबर 2015 को धुर्वा थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक के पास रिश्तेदार अमर सिंह ने जसवंत सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी. बीच-बचाव करने पर जसवंत के भाई राणा प्रताप पर जानलेवा हमला किया गया था. घटना के बाद अमर सिंह ने हथियार के साथ पुलिस के पास सरेंडर कर दिया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने घटना के बाद उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने दूसरे दिन दोनों को जेल भेज दिया था. घटना के बाद मामले में केस दर्ज किया गया, जिसमें अमर सिंह और उसके चालक के अलावा वंश नारायण सिंह, उनके दो पुत्र व अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था.

पुलिस के अनुसार वंश नारायण सिंह और उनके एक पुत्र रंधीर सिंह की भूमिका हत्याकांड में अप्रत्यक्ष रूप से सामने आयी थी. दोनों पर जांच में आरोप सही पाया गया था. वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर धुर्वा थानेदार सुबोध श्रीवास्तव को दोनों को गिरफ्तार करने के लिए बिहार भेजा गया था. वंश नारायण सिंह का दूसरा पुत्र नाबालिग है, उसकी संलिप्तता के संबंध में अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. इसलिए उसे अभी गिरफ्तारी नहीं किया गया है. घटना के बाद राणा प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया था कि घटना का कारण उसके और चचेरे भाई वंश नारायण सिंह के बीच पूर्व से चला आ रहा जमीन विवाद है. दोनों के बारे में पूर्व में भी पुलिस की टीम बिहार जाकर मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें