Advertisement
रांची के दो युवकों की मौत
रांची/अनगड़ा : हुंडरू फॉल से नववर्ष की खुशियां मना कर लौट रहे रांची के दो युवकों की मौत गेतलसुद के समीप हुई सड़क दुर्घटना में हो गयी. एक अन्य युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है़ मृतकों में डोरंडा निवासी मो साहिल ( 24 वर्ष) एवं सुजाता चौक के शिवम कुमार (24 वर्ष) शामिल हैं. […]
रांची/अनगड़ा : हुंडरू फॉल से नववर्ष की खुशियां मना कर लौट रहे रांची के दो युवकों की मौत गेतलसुद के समीप हुई सड़क दुर्घटना में हो गयी. एक अन्य युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है़ मृतकों में डोरंडा निवासी मो साहिल ( 24 वर्ष) एवं सुजाता चौक के शिवम कुमार (24 वर्ष) शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार बाइक (जेएच01बीडब्ल्यू 7538) पर सवार होकर तीन दोस्त रविवार को नववर्ष की खुशियां मनाने हुंडरू फॉल गये थे. वहां से लौटने के क्रम में उनकी बाइक असंतुलित होकर गेतलसुद के पास एक पेड़ से टकरा गयी.
पिकनिक मनाने जा रहे परिवार ने घायलों को रिम्स पहुंचाया : इसी बीच चुटिया, रांची से परिवार के साथ हुंडरू फॉल वनभोज के लिए जा रहे शारदा पासवान की नजर घायलों पर पड़ी. युवकों को कराहते देख कर पूरा परिवार कार से उतर गया. मानवता का परिचय देते हुए शारदा पासवान के दामाद भोपाल निवासी सुमित कुमार ने दोनों घायलों को लेकर रिम्स पहुंचाया. बाद में रिम्स में इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गयी.
बैंककर्मी की मौत : रांची/कुजू़ कुजू ओपी क्षेत्र के शिबू टोला सरना स्थल के समीप नया मोड़ आरा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में सारूबेड़ा निवासी आलोक कुमार सिंह उर्फ पिंकू (30 वर्ष) की मौत हो गयी़ आलोक यश बैंक की रांची शाखा में कार्यरत थे. बताया जाता है कि पिंकू का रविवार को जन्मदिन था. शनिवार की रात बुलेट (जेएच01सीसी-4141) से रांची से सारूबेड़ा लौट रहे थे. इस दौरान सरना स्थल के समीप अज्ञात वाहन ने बुलेट को अपनी चपेट में ले लिया़ पिंकू की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement