Advertisement
लेवी की राशि के साथ दो अपराधियों को खूंटी से किया गया गिरफ्तार
दो बाइक, नकद 30 हजार छह सौ सत्तर रुपये और दो मोबाइल बरामद रांची/खूंटी : खूंटी पुलिस ने सड़क बना रहे संवदेकों से लेवी मांगने के आरोप में रविवार को आदित्य गौंझू(गनालोया निवासी) एवं विजय बाखला (हेसला निवासी) को गिरफ्तार किया. दोनों अपराधी क्षेत्र में सक्रिय बरना बाखला गिरोह के सदस्य हैं. पुलिस ने उनके […]
दो बाइक, नकद 30 हजार छह सौ सत्तर रुपये और दो मोबाइल बरामद
रांची/खूंटी : खूंटी पुलिस ने सड़क बना रहे संवदेकों से लेवी मांगने के आरोप में रविवार को आदित्य गौंझू(गनालोया निवासी) एवं विजय बाखला (हेसला निवासी) को गिरफ्तार किया. दोनों अपराधी क्षेत्र में सक्रिय बरना बाखला गिरोह के सदस्य हैं. पुलिस ने उनके पास से दो बाइक, नकद तीस हजार छह सौ सत्तर रुपये और दो मोबाइल बरामद किये हैं. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. पुलिस को शक है कि बरामद बाइक चोरी की होगी.
कैसे मिली सफलता : एसपी अश्विनी सिंहा को गुप्त सूचना मिली थी कि बरना बाखला गिरोह के उक्त दोनों अपराधी सड़क बना रहे संवेदकों से लेवी की लगातार मांग कर रहे हैं. इसके बाद एसपी ने एक टीम का गठन किया.
टीम में एसडीपीओ रणवीर सिंह, थानेदार के के पंडा एवं जिला पुलिस बल को शामिल किया गया. टीम ने हुटार चौक के पास बेलांगी जानेवाली पथ पर छापेमारी की और दोनों अपराधियों को लेवी के रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम भी बताये हैं, जिसकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement