रांची: झारखंड के राज्यपाल डा सैयद अहमद ने आज यहां कहा कि बहुत कम समय में ही राज्य सरकार ने पारदर्शी शासन स्थापित करने और राज्य के सर्वागीण विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं.
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आज सदन को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायीं और कहा कि बहुत कम समय में ही राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक ठोस कदम उठाये गये हैं.उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जुलाई में ही सत्ता संभालने के बाद राज्य सरकार आम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.अहमद ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में स्वच्छ, पारदर्शी और संवेदनशील प्रशासन प्रदान करने की दिशा में अग्रसर है. सरकार राज्य में बेरोजगारी दूर करने के लिए और गरीबों को आर्थिक सबलता प्रदान करने के लिए प्रयासरत है. नयी सरकार के सत्ता संभालने के बाद से राज्य में प्राशासनिक सजगता, सतर्कता और सामाजिक सौहार्द में वृद्धि हुई है.