हजारीबाग से बुलायी डॉग स्क्वायड की टीम
मांडू (रामगढ़) : सोमवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने इसीसीएल पुंडी परियोजना के कांटा घर में रात्रि पाली में डय़ूटी कर रहे एक सीसीएलकर्मी समेत चार लोगों का अपहरण कर लिया. इनमें गणोश भुइयां (कांटा बाबू), बीके सिंह (जीआरपीएल सुपरवाइजर), नंदकिशोर गुप्ता (लोकल यूनियन के मुंशी) व सुरेश सिंह (सीटी कंपनी के मुंशी) शामिल हैं.
इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने बताया कि रंगदारी के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना में उग्रवादियों के शामिल होने की भी जांच की जा रही है. सुरक्षा गार्ड को पीटा : जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात 10-12 संख्या में नकाबपोश अपराधी पुंडी कांटा घर पहुंचे. वहां काम कर रहे चार कर्मियों को हथियार के बल पर अगवा कर लिया. उन्हें बंद पड़ी आठ नंबर खदान के रास्ते जंगल की ओर ले गये. इस दौरान अपराधियों ने एक निजी सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी की.
घटना की सूचना पाकर रामगढ़ एसपी समेत डीएसपी अशोक कुमार, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार, थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह पुंडी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. अपहरणकर्ताओं की खोज में हजारीबाग मुख्यालय से डॉग स्क्वायड की टीम बुलायी गयी. पुलिस आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है.
इन्हें साथ ले गये अपराधी
गणोश भुइयां (कांटा बाबू), बीके सिंह (जीआरपीएल सुपरवाइजर), नंदकिशोर गुप्ता (लोकल यूनियन के मुंशी) व सुरेश सिंह (सीटी कंपनी के मुंशी)