जलडेगा(सिमडेगा) : प्रखंड के केलुगा मांझीटोली में झारखंड पार्टी की सभा हुई. मुख्य अतिथि कोलेबिरा विधायक सह झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए झापा का साथ दें. झारखंड पार्टी ही क्षेत्र का विकास कर सकती है. राष्ट्रीय पार्टी जाति, धर्म की राजनीति करती है तथा लोगों को आपस में लड़ाने का काम करती है.
उन्होंने कहा कि कड़िया मुंडा पिछले 30 साल से क्षेत्र के सांसद रहे हैं, किंतु अब तक क्षेत्र का विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा मांग के आधार पर केलुगा, खरवागढ़ा, मयोमडेगा, तितलिंगा, तुरूकडेगा गांव को ओड़गा ओपी से जलडेगा थाना में जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा विधायक को ज्ञापन भी सौंपा गया.
सभा में प्रमुख एमलेन कोंगाड़ी, फिलमोन लुगून, शंकर सिंह, सुरसेन कंडूलना, मतियस बागे, सुजीत कुमार नाथ, जस्टीन लुगून आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में विनोद बड़ाइक, रोहित सिंह, जगदीश बड़ाइक, ललित बड़ाइक, सुखदेव सिंह, कालिया साहू, सुभाष साहू, रोबर्ट समद आदि उपस्थित थे.