झुमरीतिलैया : धनबाद-गया रेलखंड के पारसनाथ स्टेशन पर सोमवार की सुबह गैंगमैन व अन्य लोगों की ओर से रेल ट्रैक जाम कर देने से रेल परिचालन घंटों बाधित रहा. चेगरो हॉल्ट के पास क्लिप जांच के दौरान 25 वर्षीय गैंगमैन संतोष कुमार निवासी नवादा बिहार की मौत ट्रेन से कट कर हो जाने के बाद ट्रैक को जाम किया गया.
इस कारण कोडरमा रेलवे स्टेशन पर नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस सुबह में तीन घंटे खड़ी रही. इसके अलावा डाउन लाइन में ही नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्स हजारीबाग रोड व नयी दिल्ली-कोलकाता राजधानी एक्स पारसनाथ में खड़ी रही. इसके अलावा कई ट्रेनें खड़ी रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
गैंगमैन मृतक के परिजन को नौकरी देने व 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. बाद में रेलवे के मुख्य अभियंता बीके सिंह के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया.