रांचीः भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा ने देश में 10 करोड़ परिवार से मिलने का संकल्प लिया है. एक वोट, कमल पर नोट अभियान के तहत कार्यकर्ता घर-घर से सहयोग मांग रहे हैं. कार्यकर्ता को जनता का भी पूरा समर्थन मिल रहा है. बूथ समितियों के लिए काफी लोग आगे आ रहे हैं. झारखंड में लौह संग्रहण का काम 22 फरवरी तक पूरा हो जायेगा.
प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बार पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी ही देश को वर्तमान संकट से मुक्ति दिला सकते हैं. लोकसभा में हुई घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया. अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड, छत्तीसगढ़ व उत्तरांचल को अलग राज्य बनाने से पहले आम सहमति बनायी थी, जिसका नतीजा सकारात्मक निकला. यूपीए के शासनकाल में जनता ने महंगाई व भ्रष्टाचार देखा है. भाजपा झारखंड की 14 सीटों पर जीत दर्ज कर केंद्र में बहुमत की सरकार बनायेगी.