ओरमांझी/रांची. इरबा करमा गांव में शनिवार को पांच रुपये को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान हुई छुरेबाजी की घटना में चार लोग घायल हो गये. अपोलो में चारों का इलाज चल रहा है. घायलों में एक ही परिवार के महमूद अंसारी (65), तीन पुत्र जलीफ अंसारी (38),कयाम अंसारी (32),खलील अंसारी (18) शामिल है. गंभीर रूप से घायल महबूब अंसारी की किडनी पेट से बाहर आ गयी. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार इरबा करमा गांव निवासी महबूब अंसारी की पत्नी शनिवार को पड़ोस में ही झाडू खरीद रही थी. झाडू का दाम 25 रुपया बताया, तो महबूब की पत्नी बोली, क्या सऊदिया का रुपया समझ लिया है. 20 रुपया ही देंगे.
इसी बीच पड़ोसी आलम अंसारी अपना घर से बाहर निकला और महबूब अंसारी की पत्नी साहिल खातून को गाली देने लगा और मारपीट करने लगा. साहिन के पति को जैसे ही पता चला वह सामने पहुंच कर विरोध करने लगा. इसी क्रम में आलम अंसारी के साथ उठा-पटक हुई और मामला बढ़ गया. आलम अंसारी घर से छुरा निकाल कर आया और महबूब सहित उसके तीन पुत्रों को छुरा मार कर घायल कर दिया. ओरमांझी पुलिस ने आलम अंसारी व उसके भाई महमूद अंसारी को हिरासत में लिया है. घटना से उत्तेजित ग्रामीणों ने आलम के घर को तोड़-फोड़ कर आग के हवाले कर दिया.