कान्हाचट्टी (चतरा) : हरहद गांव निवासी कौलेश्वर प्रजापति की पत्नी रंजू देवी (27) ने शुक्रवार की देर रात अपने छह वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के साथ कुएं में छलांग लगा ली़ दोनों की मौत हो गयी़ शनिवार की सुबह दोनों के शव कुएं से बाहर निकाले गय़े पुलिस ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण रंजू ने जान दी.
उसकी दो वर्ष की पुत्री भी है़ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. घटना की सूचना पाकर रंजू के पिता व भाई हरहद पहुंच़े उन्होंने रंजू के पति, सास व ससुर समेत अन्य लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है़ आरोप लगाया कि ससुरालवाले रंजू को हमेशा प्रताड़ित करते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.