21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध परिस्थिति में युवक-युवती की मौत

बेंगाबाद के दुंदो गांव में पांच सौ मीटर की दूरी पर मिले दोनों युवती थी मृत, इलाज को ले जाने के दौरान युवक की मौत बेंगाबाद/गांडेय : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के दुंदो गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवती की लाश मिली है. जहां युवती की लाश मिली है, वहां से महज पांच सौ मीटर […]

बेंगाबाद के दुंदो गांव में पांच सौ मीटर की दूरी पर मिले दोनों

युवती थी मृत, इलाज को ले जाने के दौरान युवक की मौत

बेंगाबाद/गांडेय : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के दुंदो गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवती की लाश मिली है. जहां युवती की लाश मिली है, वहां से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर गंभीर अवस्था में एक युवक भी मिला है. हालांकि युवक की मौत इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान हो गयी. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह कुछ बच्चे विद्यालय जा रहे थे. इस दौरान बच्चों की नजर गड्ढे में गिरे एक युवक पर पड़ी. बच्चों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी.

सूचना पाकर ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि दुंदो निवासी चंदन मुमरू का 21 वर्षीय पुत्र बशीलाल मुर्मू गड्ढे में गिरा पड़ा है. मामले की जानकारी बेंगाबाद पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद सहायक अवर निरीक्षक नागेंद्र सिंह और जीपी सिन्हा पहुंचे. युवक को तुरंत ही सदर अस्पताल भेज दिया गया. कुछ ही देर बाद मालूम चला कि थोड़ी दूरी पर एक युवती की भी लाश पड़ी हुई है.

पुलिस वहां भी पहुंची और शव को जब्त करने के बाद पड़ताल शुरू कर दी. सदर अस्पताल भेजे गये युवक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गयी. परिजनों का कहना है कि 13 फरवरी को बशीलाल घर से निकला था. ऐसे में कैसे मौत हुई है, कहा नहीं जा सकता. इधर, गांडेय प्रतिनिधि के अनुसार दुंदो गांव में मिला युवती का शव ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पचरूखी निवासी ढेना हांसदा की पुत्री रिंकू का है.

इस संदर्भ में जिप सदस्य हीरालाल मुमरू ने बताया कि उन्हें बेंगाबाद थाना प्रभारी द्वारा शव मिलने की जानकारी दी गयी. पड़ताल की गयी तो पता चला कि युवती दो दिन पूर्व अपने रिश्तेदार के यहां गयी हुई थी. अब ऐसे में मौत किस परिस्थिति में हुई है, यह जांच का विषय है. इधर, बेंगाबाद थाना प्रभारी मंटू कुमार ने कहा कि मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का लग रहा है. मामले में जांच चल रही है. युवक की पहचान की जा चुकी है. वहीं जानकारी मिली कि युवती ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पचरूखी की रहने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें