11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और खुद-ब-खुद बन गया आग का कुआं

डकरा-रांची : मानकी बेलांगी पहाड़ के नजदीक रविवार की सुबह अचानक जमीन धंस गयी. इससे वहां आग का कुआं निर्मित हो गया. कुएं से लगातार धुआं निकल रहा है, जिस कारण वहां के लोग दहशत में हैं. ज्ञात हो कि बंद पड़ी मानकी भूमिगत खदान में पिछले 20 साल से आग लगी हुई है. बीस […]

डकरा-रांची : मानकी बेलांगी पहाड़ के नजदीक रविवार की सुबह अचानक जमीन धंस गयी. इससे वहां आग का कुआं निर्मित हो गया. कुएं से लगातार धुआं निकल रहा है, जिस कारण वहां के लोग दहशत में हैं. ज्ञात हो कि बंद पड़ी मानकी भूमिगत खदान में पिछले 20 साल से आग लगी हुई है. बीस साल पहले भी बेलांगी पहाड़ पर जमीन धंसी थी और आग बाहर निकलने लगी थी. इतने वर्षों में बेलांगी पहाड़ का आधा हिस्सा जल गया है. अब तक हजारों पेड़ एवं सैकड़ों मवेशी यहां मर चुके हैं. जब आग लगती है, तब सीसीएल प्रबंधन थोड़ी औपचारिक कार्रवाई कर छोड़ देता है.
जानकार बताते हैं कि आसपास एक किलोमीटर की परिधि की पूरी जमीन खोखली हो चुकी है. रविवार को जिस तरह जमीन धंसी है, यह एक खतरनाक संकेत है. जहां कुआं बना है, उससे मात्र 100 फिट की दूरी पर आवासीय इलाका एवं डकरा भाया मानकी राय मुख्य मार्ग है. यही मार्ग खलारी और पतरातू को भी जोड़ता है, जिसे जिंदल स्टील द्वारा बनाया जाना है. आसपास के लोगों ने सीसीएल प्रबंधन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें