रांची: झारखंड सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए 45 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किये जाने का अनुमान है. खबर है कि सरकार ने बजट को अंतिम रूप दे दिया है.
विधानसभा में सरकार 21 फरवरी को बजट पेश करेगी. बताया जाता है कि सरकार की ओर से तैयार बजट में योजना मद के लिए 18000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. शेष राशि का प्रावधान गैर योजना मद के लिए किया गया है.