रांची: न्यू मार्केट रातू रोड चौक से एचइसी गेट तक की सड़क चौड़ीकरण के लिए राशि स्वीकृत की गयी है. सड़क के किनारे फुटपाथ व नाली भी बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 7.46 किमी सड़क के चौड़ीकरण के लिए 19.70 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है.
यह सड़क रातू रोड से हरमू, अरगोड़ा चौक होते हुए एचइसी गेट तक जाती है. सभी वीआइपी इस सड़क से गुजरते हैं.
सीएम ने पुंदाग टीओपी से पुंदाग डीएवी स्कूल तक पथ के पुनर्निर्माण हेतु छह करोड़ 61 लाख 46 हजार रुपये की स्वीकृति दी है. इस पथ की कुल लंबाई 1.77 किमी है. यह सड़क अरगोड़ा कटहल मोड़ स्थित पुंदाग टीओपी से अरगोड़ा-नयासराय पथ पर अवस्थित आलम चौक के नजदीक डीएवी पुंदाग तक जाती है. इसकी चौड़ाई तीन मीटर से बढ़ाकर 5.5 मीटर करने की योजना है.