बंधा मुंडा के चेहरे पर भी गंभीर जख्म के निशान थे
घाघरा (गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के बड़काडीह स्थित तालाब के समीप नवनी ग्राम निवासी बंधा मुंडा (45) का शव घाघरा पुलिस ने सोमवार को बरामद किया. बंधा की दोनों आंखें धारदार हथियार से फोड़ दिये गये थे. चेहरे पर भी गंभीर जख्म थे. जानकारी के अनुसार, बंधा मुंडा नौ फरवरी की सुबह साइकिल से ससुराल गया था.
लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. घाघरा पुलिस ने शव को कब्जे में कर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.