Advertisement
टीपीसी का एरिया कमांडर धर्मेंद्र डोरंडा से गिरफ्तार
बीमार उग्रवादी रांची में करा रहा था इलाज रांची/रामगढ़ : टीपीसी के इनामी उग्रवादी धर्मेंद्र उर्फ मुनीलाल महतो (ग्राम खपिया, थाना गिद्दी, जिला हजारीबाग) को पकड़ने में रामगढ़ पुलिस को सफलता मिली है. रामगढ़ एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना पर रामगढ़ पुलिस व झारखंड जगुआर पुलिस की […]
बीमार उग्रवादी रांची में करा रहा था इलाज
रांची/रामगढ़ : टीपीसी के इनामी उग्रवादी धर्मेंद्र उर्फ मुनीलाल महतो (ग्राम खपिया, थाना गिद्दी, जिला हजारीबाग) को पकड़ने में रामगढ़ पुलिस को सफलता मिली है. रामगढ़ एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना पर रामगढ़ पुलिस व झारखंड जगुआर पुलिस की संयुक्त टीम ने उग्रवादी को रांची के डोरंडा थाना के बारिक टोला से गिरफ्तार किया है.
यह उग्रवादी टीपीसी के सर्वोच्च कमांडर कबीर व दयानंद से जुड़ा था. जून में ही बलसगरा पंचायत भवन बनवा रहे ठेकेदार से मोटरसाइकिल छीनने व धमकी देने के बाद धर्मेंद्र बीमार हो गया था.
वह रांची में रह कर अपना इलाज करा रहा था. यह सूचना मिलने पर पुलिस ने इसे धर दबोचा. पूछताछ के क्रम में उक्त उग्रवादी ने खुद को रामगढ़, बड़कागांव, गिद्दी, मांडू, चरही, कुजू, ओरमांझी, सिकिदरी का एरिया कमांडर बताया. इस उग्रवादी पर 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. केवल मांडू थाना में ही धर्मेंद्र पर सात मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement