रांची: विकास भारती बिशुनपुर की ओर से नौ फरवरी को मोरहाबादी मैदान में युवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में यूथ आइकॉन व क्रिकेटर सौरभ तिवारी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे.
इस मौके पर हॉकी खिलाड़ी हेलेन सोय व सावित्री पूर्ति को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले मुखिया भी सम्मानित किये जायेंगे. युवा सम्मेलन में राज्य संसाधन केंद्र व एमएसएमई मध्यम, छोटा व लघु उद्यम विभाग की ओर से स्टॉल लगाया जायेगा. इसमें युवाओं को उपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराये जायेंगे. यह जानकारी सुजीत गोस्वामी ने दी.
जिन मुखियाओं को सम्मानित किया जायेगा, उनमें राकेश कुमार (बेड़ो), नूतन पहान टाटी (रांची), कुंती देवी (गुमला), ललिता देवी (गुमला), शिवचरण हांसदा (पू सिंहभूम), सोमा उरांव (गुमला), बुधवा उरांव (मांडर), रीता देवी (रांची), मांडी पहाड़िन (पांकुड़), दीपा मालतो (पांकुड़), मनोरमा बिरूआ परशा(प सिंहभूम), परमीला देवी (लातेहार), श्रीदा कुजूर (लातेहार), साधो उरांव (रांची), मुन्ना उरांव (कांके) शामिल हैं.