भाजपा ने राहुल के रोड शो को फ्लॉप बताया
रांची: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां कहा कि अल्पसंख्यकों के प्रति कांग्रेस की सोच इसी से स्पष्ट हो जाती है कि आज देश के सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री पद पर अल्पसंख्यक डा मनमोहन सिंह सुशोभित हैं.राहुल गांधी ने आज यहां अपने एकदिवसीय झारखंड दौरे में रांची में अशोका होटल में विभिन्न अल्पसंख्यकों से विचार विमर्श के दौरान यह बात रखी.
अल्पसंख्यकों को और सुविधाएं देने और सत्ता में भागीदारी देने के सिक्ख समुदाय के एक सवाल के जवाब में राहुल ने तपाक से कहा, ‘‘आप को तो यह याद रखना चाहिए कि इस समय देश के सबसे शक्तिशाली पद (प्रधानमंत्री) पर आप के बीच के अल्पसंख्यक ही हैं.’’ राहुल ने दो टूक कहा कि कांग्रेस के राज में ही यह संभव है क्योंकि कांग्रेस अल्पसंख्यक, बहुसंख्यक और धर्म, जाति की राजनीति नहीं करती है.उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस देश की जनता को अधिकाधिक सशक्त करने के लिए कृतसंकल्प है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ओरमांझी से रोड शो करते हुए रांची पहुंचे और होटल अशोका में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से बातचीत की इस मौके पर उन्हें झारखंड में जल जंगल जमीन की समस्या से अवगत कराया गया. उनके सामने यह मांग रखी गयी कि सरना धर्म को मान्यता दी जाए. इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. राहुल गांधी ने हर समुदाय की बातें ध्यान पूर्वक सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया.
.jpg)
अल्पसंख्यकों से बातचीत करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह चाहती है कि देश की जनता अधिकारों से परिपूर्ण हो ताकि उनका विकास हो सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बांटने की राजनीति नहीं करती, बल्कि हम सबको साथ लेकर चलते हैं. राहुल ने कहा देश का विकास तभी होगा, जब हर तबके को विकास का अवसर मिले.राहुल गांधी ने हजारीबाग में भी रोड शो किया. वहां से रोड शो करने के बाद वे हेलीकॉप्टर से कुजू पहुंचें और यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से ओरमांझी पहुंचे और जहां से रोड शो करते हुए रांची पहुंचे.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का यहां हजारीबाग से रांची का पूर्व निर्धारित रोड शो सुरक्षा कारणों के चलते रद्द कर दिया गया.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने बताया कि एसपीजी ने सुरक्षा कारणों से नक्सलवाद प्रभावित हजारीबाग, रामगढ़ और रांची के ग्रामीण इलाकों में राहुल गांधी को रोड शो न करने की सलाह दी जिसके बाद रोड शो रद्द कर दिया गया लेकिन सभी पूर्व निर्धारित स्थानों पर वह हेलीकाप्टर से जा रहे हैं
रांची में राहुल गांधी तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड में पार्टी का नब्ज टटोलने और जनाधार बढ़ाने शुक्रवार को रांची पहुंचे. करीब साढ़े आठ घंटे झारखंड के तीन जिलों रांची, हजारीबाग और रामगढ़ में बिताये. रांची में आदिवासी महिलाओं, अल्पसंख्यकों और विभिन्न समुदाय के लोगों से मिले. उनकी समस्याएं जानी. पार्टी की प्राथमिकता बतायी. पत्रकारों और बुद्धिजीवियों से मिल कर पार्टी का हाल जाना. आम लोगों से मिलने के लिए रांची और हजारीबाग में रोड शो भी किया. कुजू में लोगों को संबोधित किया. अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा : कांग्रेस क्रोध की राजनीति नहीं करती. क्रोध के साथ काम करने पर देश आगे नहीं जायेगा. कांग्रेस शांति से क्रांति लाती है. राहुल सुबह 10.30 बजे रांची पहुंचे और शाम 7.00 बजे दिल्ली लौट गये.
* आदिवासी समुदाय की 829 महिलाओं से संवाद
– दिल और प्यार से सोचते हैं आदिवासी
होटल अशोका में राहुल गांधी ने आदिवासी समुदाय की 829 महिलाओं के साथ सीधा संवाद किया. उन्होंने कहा : आदिवासियों के सोच हाइ लेवल का है. आदिवासी दिल और प्यार से सोचते हैं. जब तक हम भारत की महिला को शक्ति नहीं देंगे, देश मजबूत नहीं होगा. महिलाओं को अपने पैर पर खड़ा कर ही हम देश को मजबूत बना सकते हैं. उन्होंने कहा : देश में आदिवासी महिलाओं को जितनी शक्ति मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल पायी है. महिलाओं को शक्ति शिक्षा, स्वास्थ्य व राजनीति में आने से मिलेगी.
* झारखंड में अधिकार नहीं मिला :
राहुल ने कहा कई प्रदेशों में महिलाओं को अधिकार मिला है. झारखंड में जो अधिकार मिलने चाहिए थे, नहीं मिले हैं. झारखंड में पंचायत प्रतिनिधियों को उनका अधिकार देना होगा. इसके लिए सरकार पर दबाव बनना होगा. कांग्रेस पार्टी सरकार पर दबाव बनायेगी. कांग्रेस पार्टी महिलाओं को आगे बढ़ायेगी. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा : बैठक में लोग जिस तरह की समस्या बता रहे हैं, उसके लिए मैं लड़ाई लड़ूंगा.
– अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मिले
* लोगों को सत्ता दे रही कांग्रेस
होटल अशोका में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने कहा : हम दो बातें नहीं भूलेंगे. एक जनता को पावर देना और दूसरी हर हिंदुस्तानी बराबर है. यह देश सबका है. यहां किसी को डर नहीं लगना चाहिए. कांग्रेस क्रोध की राजनीति नहीं करती. क्रोध के साथ काम करने पर देश आगे नहीं जायेगा. यहां सिर्फ इज्जत, प्यार व आदर चलता है. कांग्रेस शांति से क्रांति लाती है. उन्होंने कहा : पहले राष्ट्रीय घोषणा पत्र चार-पांच लोग बंद कमरे में बनाते थे. मैंने खुली प्रक्रिया शुरू की है. कांग्रेस सत्ता जनता को दे रही है. खुली राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार से ही लोग सशक्त होंगे.
हम हर प्रदेश, जाति, धर्म व समुदाय को शक्ति दे रहे हैं, वहीं हम पर हमला हो रहा है. इस सरकार ने मनरेगा, खाद्य सुरक्षा, सूचना का अधिकार व भूमि अधिग्रहण जैसे कानून दिये हैं. विकास का सिस्टम हमने अधिकार देकर बदला है. यह छोटा काम नहीं है.
– आम आदमी के लिए खोलना है राजनीति का दरवाजा
राहुल गांधी ने कहा : देश को शक्ति हर प्रांत, धर्म व जाति के लोगों से मिलती है. मेरे पिता ने यूनिटी इन डाइवर्सिटी (अनेकता में एकता) की बात कही थी. हमें राजनीति का दरवाजा हर आम आदमी के लिए खोलना है. झारखंड में पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकार देने का निर्देश मैंने पार्टी नेताओं को दिया. वहीं सिखों को राजनीति में और जगह देने की बात कही. यह भी कहा कि आज देश का सबसे ताकतवर आदमी सिख ही है. उनका इशारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरफ था.