सविता महतो नहीं जा सकीं राज्यसभा तो जनता का क्या कसूर!
कुरमी विकास मोरचा का आह्वान
रांची : कुरमी विकास मोरचा ने राज्यसभा चुनाव में शहीद परिवार की बहू सविता महतो का अपमान करने का आरोप लगाते हुए आज चक्का जाम का आह्वान किया है. सुबह से ही बंद का असर दिखने लगा है. पांच बजे से ही बंद समर्थक सड़क पर उतर गये. रेल, एंबुलेंस, चिकित्सा वाहन, परीक्षा, बरात व प्रेस चक्का जाम से मुक्त रखा गया है. झारखंड दिशोम पार्टी सहित कई आदिवासी मूलवासी संगठनों ने चक्का जाम का समर्थन किया है. चक्का जाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन को अलर्ट किया गया है.
शहर में धारा 144 लागू : एसएसपी ने देर रात जिला के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक अपने आवास पर बुलायी. बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि शहर में धारा 144 लागू है. इसलिए कहीं भी धरना-प्रदर्शन,सभा व हरवे हथियार लेकर घूमनेवाले लोगों को गिरफ्तार कर लें. उन्होंने उत्पात मचाने वाले के साथ कड़ाई से पेश आने का आदेश दिया.
बंद स्कूलों की सूची
-जेवीएम श्यामली
-टॉरियन वर्ल्ड स्कूल
-सफायर इंटरनेशनल स्कूल
-डीएवी हेहल
-डीएवी कपिलदेव
-डीएवी बरियातू
-डीएवी गांधीनगर
-डीएवी इंटरनेशनल
-डीएवी निरजा सहाय
-डीएवी पुंदाग
-केराली (12वीं की प्रायोगिक परीक्षा होगी)
-संत मेरी, डोरंडा
-ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल (बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा होगी)
-ऑक्सफोर्ड जूनियर
-ऑक्सफोर्ड नर्सरी
-संत माइकल, कोलांबी
-ज्ञान भारती, पिस्कामोड़
-विजन फोर्ड स्कूल
-जीएंडएच स्कूल
-संत मारिया, हरमू
-डीएवी गिरजानंद
-डीएवी नंदराज
-डीएवी नागेश्वर
-ग्रीन लैंड स्कूल
-सजदानंद ज्ञान भारती
-विवेकानंद विद्यामंदिर
-सरस्वती शिशु विद्या मंदिर
-डीएवी आलोक (प्रायोजित परीक्षा होगी)
-टेंडर हर्ट
-मनन विद्या
-चिरंजीवी
-संत अंथोनी
-सरला-बिरला
-संत अरविंदो एकेडमी, हरमू
-लोयला स्कूल बूटी मोड़ (12वीं की प्रायोगिक परीक्षा होगी)
-लोयला हिनू
-लाला लाजपत राय
-संत थॉमस (11वीं की परीक्षा होगी)
-लेडी केसी रॉय
-संत कोलंबस (हेहल और पंडरा)
-स्टार इंटरनेशनल स्कूल (पिस्का-नगड़ी व कोकर)
-बिशप बेस्टकोट ब्वायज व गल्र्स
-बिशप बेस्टकोर्ट गल्र्स, डोरंडा
-बिशप बेस्टकोट बहुबाजार
-संत जेवियर्स, डोरंडा (बुधवार की 9वीं और 11वीं की परीक्षा की तिथि की घोषणा बाद में )
-क्रायोंस मोंटेसरी, कांके रोड
-लिटिल लर्नर
-लिटिल एन्जेल्स नर्सरी स्कूल
-स्टेप बाई स्टेप
-विकास पब्लिक स्कूल,पुंदाग
-सेक्रेट हार्ट
-संत माइकल्स किडस
-संत चाल्स, हटिया
-डॉन बॉस्को कोकर
-कैंब्रियन पब्लिक, कांके, बरियातू, धुर्वा व काठीटांड
-सेंट्रल एकेडमी (कांके व बरियातू)
-डीएवी शिक्षादीप
-संत स्टीफेंस, हिनू
-दून पब्लिक स्कूल
-फस्ट मार्क, बूटी मोड़
-निर्मला कान्वेंट
-लिटिल पिपुल
-एंजेल वर्ल्ड, मेन रोड
-यूरो किडस, मोरहाबादी
-बचपन प्ले स्कूल, करमटोली
-यूरो किडस, अपर बाजार
-फिरायालाल पब्लिक स्कूल
-गोविंद राम
-गुरुनानक स्कूल
-बचपन प्ले स्कूल, कांके
-ब्लूमिंग बर्ड
-आर्यस गुरुकुल
-शेरवुड एन एकेडमी
-संत अरविंदो एकेडमी
-वंडरलैंड प्ले स्कूल
-इंटरनेशनल पब्लिक
-किडजी पब्लिक
-लिटिल पर्ल, लालपुर
-लिटिल फ्लावर स्कूल, साकेत विहार हरमू
-पाम इंटरनेशनल
-हैपी डे , कडरू
-हिल टॉप पब्लिक स्कूल, बरियातू
-श्रद्धानंद बाल मंदिर, कमड़े
-श्रद्धानंद प्राइमरी, रातू
-किसलय एकेडमी, रातू
-क्लूनी नर्सरी, कोकर
-लिटिल ब्लॉजम, हरमू
-संस्कृति प्ले स्कूल, विद्यानगर