कोडरमा: गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र में 27 जनवरी को 22 लैंड माइंस विस्फोट कर सीआरपीएफ के एक जवान की हत्या करने के बाद नक्सलियों का दस्ता कोडरमा के सतगावां के जंगल में शरण लिए हुए हैं. करीब 100 की संख्या में नक्सली प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जमे हैं. नक्सलियों की गतिविधियों से ग्रामीण भयभीत हैं. इस मामले को लेकर कोडरमा पुलिस गंभीर नहीं दिख रही है. एसडीपीओ तीन दिन से सतगावां थाना में हैं, पर एक बार भी नक्सलियों की टोह लेने नहीं निकले.
सूत्रों के मुताबिक 27 जनवरी को विस्फोट करने के बाद नक्सली सतगावां के राजाबर पंचायत क्षेत्र के जंगलों में आ गये. इसके बाद एक रात उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जेठाहडीह परिसर और छत पर बितायी. नक्सलियों के ग्रुप में 30-35 महिलाएं, 5-8 बच्चे व 50 से 60 की संख्या में पुरुष हैं. सभी आधुनिक हथियारों से लैस हैं और जरूरत के सामान लेकर चल रहे हैं. नक्सली दिन में जंगल में रह रहे हैं, वहीं रात में पास के गांव के विद्यालय व अन्य जगहों पर आ जाते हैं. जेठाहडीह के विद्यालय में रात गुजारने के बाद नक्सलियों ने एक रात उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय फटलहिया में बितायी. यहां ताला तोड़ कर नक्सली स्कूल के कमरे में रहे.
सूत्रों ने बताया कि अभी नक्सली मचरानो जंगल में हैं, लेकिन भय के कारण पुलिस वहां नहीं जा रही है. ज्ञात हो कि चार लोगों को मुक्त कराने गयी पुलिस व सीआरपीएफ की टीम पर नक्सलियों ने हमला बोला था. लैंड माइंस विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि 16 जवान घायल हुए थे. इसके बाद से गिरिडीह, धनबाद व बिहार से सटे जमुई की पुलिस लगातार अपने क्षेत्रों में दबिश बढ़ाये हुए है.
तीन दिन से जमी है पुलिस
पूरे मामले को लेकर पुलिस के वरीय पदाधिकारी कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर रहे हैं. हालांकि सतगावां के ग्रामीणों के मुताबिक एसडीपीओ श्रवण कुमार, थाना प्रभारी सुभाष कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी थाना में पिछले तीन दिन से जमे हैं. अभी तक एक बार पुलिस जरूर थाना से बोलेरो में निकली, पर उस इलाके में नहीं गयी जहां नक्सलियों के होने की सूचना है.
सूचना है, पर पुख्ता नहीं : एसपी
कोडरमा की एसपी संगीता कुमारी ने पहले कहा कि नक्सलियों के सतगावां क्षेत्र में होने की सूचना है, पर पुख्ता नहीं है. पुलिस पुख्ता जानकारी जुटा रही है. बाद में फिर उन्होंने कहा कि मैं नक्सलियों के क्षेत्र में होने की पुष्टि नहीं कर रही हूं. एसडीपीओ के सतगावां थाना में तीन दिन से जमे होने के सवाल पर एसपी ने कहा कि वे विभिन्न कांडों के अनुसंधान के लिए क्षेत्र में हैं.