मेदिनीनगर (झारखंड): झारखंड के पलामू जिले के जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में आज एक माओवादी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके कब्जे से विस्फोटक बरामद किया गया.
पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सत्येंद्र यादव को नगर पुलिस थाने के कर्मियों ने बस स्टैंड से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह बस से उतरा.’’ उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से कुल 21 जिलेटिन छड़ें और अत्याधुनिक हथियारों की 27 गोलियां बरामद की गईं.उन्होंने बताया कि उसे विस्फोटक एक सहयोगी को सौंपना था. पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘वह भाकपा (माओवादी) के एक कमेटी क्षेत्र का एक सक्रिय सदस्य है और वह पलामू जिले के हरिहरगंज का रहने वाला है.’’