सिसई(गुमला) : सिसई थाना क्षेत्र अंतर्गत नागफेनी ग्राम स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक में बुधवार को सुबह 10:15 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में लूटपाट का प्रयास किया. बैंक के खुलते ही अपराधी बैंक परिसर में दाखिल हुए. जहां सिर्फ एक खाताधारी अनिल कुमार पंडा सहित बैंक मैनेजर पृथ्वीनाथ व कैशियर लील मोहन साहू बैंक में थे.
अपराधियों ने बैंक में घुसते के साथ खाताधारी अनिल कुमार पंडा को हथियार दिखा कर बैंक में जमा करने के लिए लायी गयी राशि 1550 रुपये व उसके पिता मनोहर पंडा का 300 रुपये लूट लिया. इसी बीच अपराधियों ने बैंक अधिकारियों के बीच दहशत बनाने के लिए हथियार से फायरिंग का प्रयास किया. फायरिंग नहीं हुई. जिससे अपराधी बैंक से निकल कर मोटरसाइकिल से एनएच 23 की ओर फरार हो गये. बैंक अधिकारियों की सूचना के बाद गुमला पुलिस व सिसई पुलिस घटनास्थल पहुंच कर घटना की जानकारी ली और क्षेत्र में छापामारी शुरू कर दी है.