रांची : झारखंड में एलपीजी के ग्राहकों के लिए पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू कर दी गयी है. . अब ग्राहक गैस कंपनी भी बदल सकते हैं. उपभोक्ताओं को दूसरे शहर या राज्य में जाने पर भी गैस कनेक्शन आसानी से मिल जायेगा. क्या होगी प्रक्रिया: उपभोक्ता को कंपनी के वेबसाइट इंडेन.सीओ.इन पर जाना होगा. अपने […]
रांची : झारखंड में एलपीजी के ग्राहकों के लिए पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू कर दी गयी है. . अब ग्राहक गैस कंपनी भी बदल सकते हैं. उपभोक्ताओं को दूसरे शहर या राज्य में जाने पर भी गैस कनेक्शन आसानी से मिल जायेगा.
क्या होगी प्रक्रिया: उपभोक्ता को कंपनी के वेबसाइट इंडेन.सीओ.इन पर जाना होगा. अपने क्षेत्र के पसंदीदा वितरक का चयन कर सकते हैं. यहां कंपनी बदलने पर अपना सिलिंडर पुराने वितरक को लौटाना होगा. नये वितरक के पास से नया सिलिंडर व उपकरण लेना होगा. कंपनी नहीं बदलने पर उपकरण लौटाने की जरूरत नहीं होगी.
कहां-कहां है सुविधा: एलपीजी पोर्टेबिलिटी की सुविधा झारखंड में रांची, बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम में उपलब्ध है. पाकुड़, जामताड़ा, लातेहार, गढ़वा, खूंटी, गोड्डा, साहेबगंज जिले के ग्राहकों को अभी इंतजार करना होगा.