21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीन आर्मी का सुप्रीमो चरकू यादव गिरफ्तार

महुआटांड़ (लातेहार) : लातेहार जिले की महुआडांड़ पुलिस ने उग्रवादी संगठन ग्रीन आर्मी के सुप्रीमो चरकू यादव उर्फ धर्मेद्र उर्फ दशरथ यादव उर्फ ग्रीन जी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से देसी कट्टा, चार गोलियां, तीन सीम, एक मोबाइल, एक लेटर पैड और हस्तलिखित परचा बरामद किया गया है. परचे में मुखिया और […]

महुआटांड़ (लातेहार) : लातेहार जिले की महुआडांड़ पुलिस ने उग्रवादी संगठन ग्रीन आर्मी के सुप्रीमो चरकू यादव उर्फ धर्मेद्र उर्फ दशरथ यादव उर्फ ग्रीन जी को गिरफ्तार कर लिया है.

उसके पास से देसी कट्टा, चार गोलियां, तीन सीम, एक मोबाइल, एक लेटर पैड और हस्तलिखित परचा बरामद किया गया है. परचे में मुखिया और रोजगार सेवकों से विकास कार्यो में 10 फीसदी लेवी देने की चेतावनी लिखी गयी है.

सूचना पर पुलिस ने की थी छापामारी : डीएसपी राजकुमार मेहता ने कहा : पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्रीन आर्मी के सदस्यों का इलाके में जमावड़ा लगा हुआ है. इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम बना कर छापामारी अभियान शुरू किया गया. कोदालखाड़ के जंगल में पुलिस को देखते ही ग्रीन आर्मी के सदस्य भागने लगे. पर पुलिस ने चरकू यादव को पकड़ लिया.

वहीं रामचंद्र यादव, विकास यादव और बिंकू उरांव भागने में सफल रहे. चरकू यादव 10 कांडों में वांछित था. इससे पहले वह माओवादी और संजय टाइगर के दस्ते में रह चुका है. उसने पिछले दिनों टुटुआपानी में तीन ट्रक और महुआडांड़ के बिहारी जायसवाल के एक ट्रैक्टर को जलाने में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें