रांचीः सरना झंडा गाड़ने को लेकर रविवार को हातमा सरना स्थल पर दो समूह आमने-सामने आ गये. दोनों ओर से सैकड़ों महिलाएं व पुरुष जमा हो गये. स्थिति मारपीट तक जा पहुंची. घटना लगभग दो बजे की है. इधर, सूचना मिलते ही भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती वहां कर दी गयी.
सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह, गोंदा थाना प्रभारी केके झा सहित कई अधिकारी वहां पहुंचे. बाद में दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत किया गया. विरोध करनेवालों में संजय लकड़ा, शिवनाथ उरांव, विश्वास राम, एतवारी लिंडा व विजय कुमार शर्मा आदि शामिल थे.
इधर, शाम में दूसरे गुट के लोग गोंदा थाना पहुंचे और विरोध जताया. वहीं सरना समिति, हरमू के अनिल तिग्गा का कहना था कि कोई भी व्यक्ति कहीं भी पूजा-पाठ कर सकता है. इधर, प्रशासन घटना पर नजर रखी हुई है. वहां पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.
सरना झंडा करमा में बदलने की परंपरा
हातमा बस्ती के लोगों का कहना है कि सरना स्थल पर वर्षो से पाहन ही पूजा-पाठ कराते आ रहे हैं. महिलाओं को यहां घुसने की इजाजत नहीं है, जबकि इसी मुहल्ले की आठ-दस महिलाएं हातमा के बाहर के लोगों को बुला कर नियम विरुद्ध प्रार्थना सभा का आयोजन कर सरना झंडा बदलना चाहती हैं. सरना झंडा केवल सरहुल व करमा पर्व पर ही बदलने की परंपरा रही है. हम किसी भी हाल में परंपरा को बदलने नहीं देंगे.