18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से कई राज्यों में चल रहा था नकली सीडी का कारोबार, 10 लाख की नकली सीडी जब्त

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब मसजिद के पहले एक तीन मंजिला मकान में शुक्रवार को पुलिस और एंटी पायरेसी टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में करीब 10 लाख रुपये की ईल सीडी समेत लाखों रुपये की सीडी समेत अन्य सामान जब्त किये गये हैं. बताया जाता है कि कुल जब्त सीडी की कीमत […]

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब मसजिद के पहले एक तीन मंजिला मकान में शुक्रवार को पुलिस और एंटी पायरेसी टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में करीब 10 लाख रुपये की ईल सीडी समेत लाखों रुपये की सीडी समेत अन्य सामान जब्त किये गये हैं.

बताया जाता है कि कुल जब्त सीडी की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है. वहीं नकली सीडी का कारोबार करनेवाले मो जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है. मकान में यह धंधा काफी दिनों से फल-फूल रहा था. नकली सीडी बनानेवालों का जाल झारखंड समेत दूसरे राज्यों में फैला हुआ था. पुलिस पकड़े गये आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार यहां बड़े स्तर पर नकली सीडी का कारोबार होता था.

बिहार और सिलीगुड़ी भेजने की थी तैयारी
पुलिस की छापेमारी में जिन-जिन स्थानों पर सीडी की सप्लाई की जानी थी, उसका ब्योरा मिला है. वहीं सीडी के बंडल में सप्लायरों के नाम भी लिखे हुए हैं. इसके अलावा लेन-देन का भी हिसाब मिला है. किस सप्लायर को कब-कब सीडी की आपूर्ति की गयी है, सभी का हिसाब मिला है. ज्यादातर कॉपी में झारखंड, बिहार व सिलीगुड़ी में सीडी की सप्लाई करनेवालों का नाम व पता दर्ज है. इस संबंध में एंटी पायरेसी ऑफिसर राकेश कुमार सिंह ने बरियातू थाने में भादवि की धारा-51, 63, 65, 68, 68(ए), कॉपी राइट एक्ट 1957 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.

एंटी पायरेसी ऑफिसर की सूचना पर छापा
बताया जाता है कि एंगल, सोनाटेक व चंदा कंपनी के एंटी पायरेसी ऑफिसर राकेश कुमार सिंह व कृष्णा कुमार की टीम ने नकली सीडी का कारोबार करनेवाले के संबंध में एसएसपी भीम सेन टूटी को जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस गंभीर हुई. एसएसपी के आदेश पर बरियातू पुलिस ने उक्त तीन मंजिला मकान में छापामारी की. वहां किराये में घर लेकर मो जावेद नकली सीडी का धंधा करता था. मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सामान जब्त कर लिये गये.

क्या-क्या हुआ बरामद

करीब 10 लाख रुपये की ईल सीडी.

लाखों रुपये के अन्य सीडी.

तीन कंप्यूटर सेट.

डीवीडी प्लेयर.

40 कॉपी राइटर.

एक लाख रैपर.

एक लाख से अधिक खाली व फिल्मों की सीडी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें