21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुतुरमुर्ग जैसे हैं सुखदेव निष्ठावानों की कर रहे उपेक्षा

रांची: पूर्व विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार यादव ने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिख कर प्रदेश कमेटी के गठन में भेदभाव का आरोप लगाया है. श्री यादव ने कहा है कि प्रदेश कमेटी को देख कर कार्यकर्ताओं को भारी निराशा हुई है. ऐसा लग रहा है कि अध्यक्ष कुछ चाटुकार सलाहकारों से […]

रांची: पूर्व विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार यादव ने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिख कर प्रदेश कमेटी के गठन में भेदभाव का आरोप लगाया है. श्री यादव ने कहा है कि प्रदेश कमेटी को देख कर कार्यकर्ताओं को भारी निराशा हुई है.

ऐसा लग रहा है कि अध्यक्ष कुछ चाटुकार सलाहकारों से घिरे हैं. निष्ठावान, प्रतिभावान और ऊर्जावान साथियों की कमेटी में घोर उपेक्षा की गयी है. जैप कंमाडो, सरकारी आवास और ब्रांडेड तामझाम देख कर आपके खुशामदी सलाहकार आपको मुख्यमंत्री तो नहीं, लेकिन मुख्यमंत्री से कम नहीं मानते हैं. लेकिन जब कोई कार्यकर्ता जन समस्याओं को लेकर जाता है, तो आपके चेहरे पर लाचारी दिखती है.

श्री यादव ने कहा कि आज कांग्रेस को वर्तमान राजनीति में बड़ी सजर्री करनी चाहिए, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष होम्योपैथी दवा बांट कर खुश हैं. श्री यादव ने कहा कि जनता और पार्टी आज सशक्त भूमिका की अपेक्षा करती है. देश के अंदर राजनीति में बदलाव का दौर चल रहा है.

व्यावहारिक और पारदर्शी राजनीति की बात हो रही है, लेकिन आप हैं कि शुतुरमुर्ग की तरह बालू में सिर गाड़ कर तूफान गुजरने का इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय नेतृत्व ने जिस आशा और विश्वास के साथ कमान दी थी, जारी सूची से आम कार्यकर्ताओं में आशा मर गयी है. विश्वास हिलने लगा है. कांग्रेस नेता ने लिखा है: आपके द्वारा घोषित कमेटी में सांगठनिक परिपक्वता का अभाव दिखता है. लूंज-पुंज संगठन आत्मघाती होगा. रांची से 30 से ज्यादा लोगों को जगह दी गयी है, वहीं कोडरमा, चतरा व गढ़वा में प्रतिनिधित्व नहीं है. पार्टी का कार्यक्रम कार्यालय तक ही सीमित रह गया है.

बोर्ड-निगम के लिए विरोध नहीं है : श्री यादव ने कहा कि यह मेरा विरोध नहीं है. सलाह दे रहा हूं. संगठन में या फिर बोर्ड-निगम में जगह नहीं चाहिए. पार्टी ने मुङो मेरी क्षमता पर जो कुछ दिया है, वह ज्यादा नहीं, तो कम भी नहीं है. संगठन में सुधार हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें