रांची: सीबीआइ दिल्ली की टीम ने केस्ट्रान टेक्नोलॉजी के धनबाद और कोलकाता स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआइ ने मुंबई की कंपनी बीएलए इंडस्ट्रीज के दिल्ली, मुंबई, भोपाल और नरसिंपुर स्थित ठिकानों पर छापा मारा.
छापामारी में कोयले की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं. कोल ब्लॉक आवंटन में हुई गड़बड़ी की जांच के दौरान सीबीआइ ने दो और प्राथमिकी दर्ज की. दिल्ली सीबीआइ ने मुंबई की कंपनी बीएलए इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक, कंपनी को लाभ पहुंचानेवाले अज्ञात सरकारी अधिकारियों को अभियुक्त बनाया है. आरोप लगाया गया है कि इस कंपनी को कैपटिव कोल ब्लॉक आवंटित किया गया था. पर, कंपनी से कोयला निकाल पर गलत तरीके से उसे बाजार में बेचना शुरू किया.
दूसरी प्राथमिकी कोलकाता की कंपनी केस्ट्रान टेक्नोलॉजी के प्रबंध निदेशक और अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की गयी है. इसमें आरोप लगाया गया है कि इस कंपनी को कोल ब्लॉक आवंटन में गड़बड़ी की गयी है. कोयला घोटाले में चल रही जांच के दौरान सीबीआइ इससे पहले तक 14 प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है.