औरंगाबाद (ग्रामीण) : नवीनगर थाना क्षेत्र के बसन बिगहा गांव में बच्चों के बीच खेल-खेल में उभरे विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी है. इस घटना में मुन्ना यादव, बेबी देवी, इंदु देवी, चंदा कुमारी, पिंटू कुमार, धर्मेद्र यादव, सूर्यदेव यादव, अवधेश यादव, मुखदेव यादव, त्रिनेश कुमार, चंदन कुमार, अनिल यादव, मुन्ना यादव, उमेश यादव गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया.
इनमें से अधिकतर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना सोमवार की रात नौ बजे की है. घटना से संबंधित प्राथमिकी दोनों पक्षों के बयान पर अलग-अलग दर्ज की गयी है.
पहली प्राथमिकी धर्मेद्र यादव के बयान पर दर्ज की गयी है. इसमें उमेश यादव, मुन्ना यादव, अरुण यादव, सकुन यादव, पिंटू यादव, संतोषी यादव, संजय यादव, अजय यादव, कुंदन यादव, इंदु देवी, चंदा देवी, सुशीला देवी, शोभा कुमारी, पनवा देवी, घूरा यादव, बली यादव, ललन यादव, पवन यादव, सुरेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, असमत यादव, रंजन यादव को आरोपित बनाया गया है.
धर्मेद्र ने कहा है कि मंगल बाजार में जब दूध बेचने भाई अनिल यादव व छोटू यादव पहुंचे, तो उसके साथ मारपीट की गयी. इसी मामले में दूसरी प्राथमिकी उमेश यादव के बयान पर दर्ज की गयी है. इसमें धर्मेद्र यादव, सूर्यदेव यादव, सुरेश यादव, मुखदेव यादव, अशोक यादव को आरोपित बनाया गया है.
उमेश यादव का कहना है कि सभी आरोपित हथियारों से लैस होकर घर में घुस आये और परिजनों के साथ मारपीट की. इस संबंध में नवीनगर थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. उमेश यादव व पिंटू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.